Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गुलाबी आंखें और सुनहरे बाल, ख़ूबसूरत सी दिखने वाली महिला जेलर ने रौबदार वर्दी की आड़ में कैदियों के साथ कर रही थी सेक्स का घिनौना खेल

0 406

INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, वॉशिंगटन

अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक सुधार अधिकारी को कैदियों के साथ सेक्स करने के आरोप में 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इस महिला अधिकारी ने सेक्स के लिए अपनी पैंट में छेद करवा रखा था। आरोप है कि इस अधिकारी ने जेल में 11 कैदियों के सामने एक दूसरे कैदी के साथ सेक्स किया था। इस महिला अधिकारी की पहचान कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज के रूप में हुई है।

सेक्स के लिए वर्दी में करवाया था छेद
सरकारी अभियोजकों ने बताया कि टीना गोंजालेज ने जेल में कैदी के साथ सेक्स को आसान बनाने के लिए अपनी वर्दी में छेद कर दिया। गोंजालेज ने हिरासत में रखे गए कैदी के साथ सहमति से यौन गतिविधि को अंजाम दिया था। इस महिला के साथ सेक्स में शामिल कैदी वयस्क था और सेक्स सहमति से किया गया था। इस कारण कोर्ट ने वर्दी को नुकसान पहुंचाने और ड्यूटी के दौरान अश्लील हरकत के मामले में ही सजा सुनाई।

- Advertisement -

US Jail 011ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल के ही कुछ कर्मचारियों ने कैदियों को किसी महिला अधिकारी के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए सुना। इस मामले की सूचना फ्रेस्नो काउंटी के शेरिफ कार्यालय को दी गई। मामले की जांच के दौरान इस महिला अधिकारी के करतूतों का पता चलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। सहायक शेरिफ स्टीव मैककॉमस ने कहा कि इस महिला अधिकारी की हरकतें किसी भ्रष्ट दिमाग वाले अपराधी के जैसे थीं।

महिला अधिकारी ने कैदी को दिया था रेजर और फोन
पुलिस ने जांच में पता लगाया कि टीना गोंजालेज ने कैसे किसी कैदी के साथ यौन संबंध बनाए। इस महिला अधिकारी ने उस कैदी को एक रेजर भी दिया था, जिसे जेल में एक संभावित हथियार माना जाता है। महिला ने उस कैदी को यह भी सिखाया कि जेल अधिकारियों के सेल की तलाशी के दौरान उसे रेजर को कैसे और कहां छिपाना है। फोन लॉग्स से यह भी पता चला कि गोंजालेज काफी समय से इस कैदी के साथ जुड़ी हुई थी।
जेल में क़ैदियों के साथ सेक्स के लिए महिला जेलर ने पैंट में करा रखा था छेद,वीडियो  से सच आया सामने
महिला अधिकारी से फोन पर अश्लील बातें करता था कैदी
पुलिस ने टीना गोंजालेज के ऊपर नौकरी से पहले ली गई शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि इस महिला अधिकारी की हरकतों से जेल के दूसरे सहकर्मियों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा। लेकिन, महिला अधिकारी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। कैदी की सेल की तलाशी लेने पर पुलिस अधिकारियों को एक फोन भी मिला, जिससे वह महिला अधिकारी से अश्लील बातें किया करता था।

Report By :- NIHARIKA SINGH, INTERNATIONAL DESK, NATION EXPRESS, वॉशिंगटन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309