NEWS DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़
मेरे पापा को छोड़ दो…। पापा कब आओगे…।’ छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में लापता जम्मू के जवान राकेश्वर सिंह की बेटी की भावुकता अपील हर किसी की आंखें नम कर रही हैं।
घर में बदहवास स्वजन राकेश्वर सिंह की वापसी की दुआएं कर रहे हैं। चाचा की गोद में बैठ नन्ही बच्ची का भावुकता भरा वीडियो पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है। बच्ची अपनी मां मीनू चिब से बार-बार पूछ रही है कि पापा कब आएंगे। बेटी के इस सवाल पर मां की आंखें भर आ रही हैं। मीनू ने कहा कि उनके पति ने शुक्रवार को आखिरी बार फोन किया था कि वह आपरेशन पर जा रहे हैं।
- Advertisement -
इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब मैं आप सभी से शनिवार को बात करूंगा। इसके बाद उनसे बात नहीं हुई। हमें समाचारों के माध्यम से पता चला कि वह नक्सलियों के कब्जे में हैं। मैं छत्तीसगढ़ सरकार व केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगी कि उनके पति की रिहाई कराई जाए। राकेश्वर सिंह के स्वजन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस मसले पर जरूर हस्तक्षेप करेंगे।
फोन पर बताया राकेश्वर सुरक्षित हैं : लापता जवान के चचेरे भाई विक्की ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ से किसी स्थानीय पत्रकार ने फोन कर बताया कि राकेश्वर सुरक्षित हैं। पत्रकार ने दावा किया कि उसकी नक्सलियों से बात हुई है और उनका कहना है कि वह राकेश्वर को रिहा कर देंगे। अगर पत्रकार का दावा सही है तो हमारा सरकार से आग्रह है कि राकेश्वर को छुड़ाने के जल्द प्रयास किए जाएं।
Report By :- POOJA SINHA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़