पीएलएफआई का इनामी शीर्ष नक्सली जिदन गुड़िया मुठभेड़ में ढेर, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना इलाके में पुलिस- पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी शीर्ष नक्सली जिदन गुड़िया मारा गया है। आज सुबह करीब 9.30 बजे मुरहू इलाके में मुठभेड़ हुई है। जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है। पुलिस में जिदन गुड़िया के शव की पहचान कर ली है। उसके शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, उसके बॉडी के पास से पुलिस ने एक-47, जिंदा गोली समेत कई समान जप्त किया है।
- Advertisement -
दिनेश गोप के होने की सूचना पर चला था अभियान
सूत्रों के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, जिदन गुड़िया दस्ते के साथ कोयोंगसार इलाके में होने की सूचना मिली। जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन की संयुक्त टीम बना कर अभियान चलाया गया। पुलिस से घिरता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की। जिसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान जिदन गुड़िया मुठभेड़ में मारा गया। वही दस्ते के अन्य सदस्य जंगल का फायदा उठा कर भाग गए। जंगल मे सर्च अभियान जारी है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI