Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का कटाक्ष, बोले- लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार पूरी साफ

0 383

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

         * चुनावी तारीखों के एलान के बाद पीएम की पहली रैली
* मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में मंच पर मौजूद
* रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूती देने और जनता का भरोसा जीतने बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी कोलकाता में पहली रैली संबोधित कर रहे हैं। कोलकाता में चुनावी हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बांग्ला उन्नति, शांति और प्रगति चाहता है। इस दौरान पीएम ने युवाओं को उज्जवल भविष्य के सपने दिखाए, विकास के वादे किए, इतिहास का जिक्र किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। आइए बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें….

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत रैली में पहुंचे जनसैलाब के जिक्र के साथ किया। मोदी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भरी हुंकार- 'दीदी और उनके कैडरों ने जनता का भरोसा  तोड़ा, होगा 'असल पोरिवर्तन' |Bengal Election 2021: PM Narendra Modi shouted  - 'Didi and his cadres broke ...बलिदान देने वाले सपूतों को पीएम ने याद किया 
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। इस दौरान पीएम ने स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,  महर्षि अरबिदों समेत कई महान विभूतियों का जिक्र किया।

दीदी ने दिया बंगाल के लोगों को धोखा : पीएम 
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया

एक तरफ टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट – दूसरी और जनता 
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है,और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है। आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा।कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है।

बंगाल को विकास का भरोसा दिलाया
पीएम मोदी ने कहा, ”मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का।”

पीएम बोले, पल-पल आपके सपनों के लिए जिऊंगा
मोदी ने कहा, मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। पीएम ने कहा कि हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। ये विश्वास दिलाने मैं आया हूं।”

बीजेपी का मिशन बंगाल: 7 मार्च को कोलकाता में पीएम मोदी की सभा, योगी भी  भरेंगे हुंकार - Bengal elections bjp election rally pm narendra modi rally  Kolkata up cm yogi adityanathहम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे : पीएम 
कोलकाता में पीएम मोदी ने कहा, ”हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे। अपने काम के द्वारा सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा। उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल।  उन्होंने कहा कि आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा।”

भाई-भतीजावाद पर ममता को घेरा
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।

पीएम बोले, आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी
मोदी ने हा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं। कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें। अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं। आपकी स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी।

पीएम बोले, मैं अपने गरीब दोस्तों के लिए करता रहूंगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वो हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं। मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं।इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा।

पीएम मोदी ने कहा, अब नहीं चलेगा धांधली
पीएम ने कहा, ”मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है। तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार – खेला होबे। आपने लोगो की मेहनत की कमाई से, लोगों की जिंदगियों से खेला है। आपने चाय बागानों को ताला लगा दिया, राज्य को कर्ज में डुबो दिया। आपने युवाओं से उनके हक की नौकरी, उनका वेतन तक छीन लिया। अब ये नहीं चलेगा, अब ये खेल नहीं चलेगा।’

Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309