Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हथियार बनाने और बेचने के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

0 327

CRIME DESK, NATION EXPRESS, गढ़वा

हथियार बनाने और बेचने के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के टूल्स बरामद किया है। सभी आरोपियों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ बाहमन टूटी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि 14 सितंबर को गढ़वा के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी पर राम चेला रजवार के घर कुछ अपराध कर्मी जुटे हैं और अपराधी की योजना बना रहे हैं। इस संबंध में सीनियर पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद मिले निर्देश पर कार्रवाई एक लिए कांडी थाना में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद छापेमारी टीम ने भरत पहाड़ी में रामचेला रजवार के घर पहुंचने पर एक बाइक पर तीन व्यक्तियों को देखा। इनके पास एक भरी हुई बोरी थी। पुलिस टीम को देख तीनों बाइक सवार भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बोरी में से एक .315 बोर अर्धनिर्मित देसी बंदूक, 12 बोर का दो अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक डबल बैरल का अर्धनिर्मित देसी कट्टा, सात राउंड वाला एक अर्धनिर्मित देसी रिवॉल्वर सहित देसी कट्टा बनाने का सामान, औजार और टूल्स बरामद किया गया।

- Advertisement -

अपराधियों के पास से बरामद हथियार।

पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ साथ जंगल में छिपे हुए हैं, जिसे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। सभी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बोरी में भरे हथियार बनाने के सामग्री को वे पलामू के हैदर थाना स्थित पंसा गांव ले जा रहे थे। जहां अर्धनिर्मित देसी कट्टा की मरम्मत की जानी थी। साथ ही नए हथियार का निर्माण कर कारोबार करना था। इस संबंध में कांडी थाना में 15 सितंबर को संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद गिरफ्तार सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बरामद हथियार

  • .315 बोर का अर्धनिर्मित अवैध देसी बंदूक
  • सात राउंड वाला अर्धनिर्मित देसी रिवॉल्वर
  • डबल बैरल अर्धनिर्मित देसी कट्टा
  • 12 बोर का अर्धनिर्मित देसी कट्टा
  • देसी कट्टा बनाने का अर्धनिर्मित बॉडी-14 पीस
  • 12 बोर का एक बैरल
  • देसी कट्टा बनाने का अर्धनिर्मित ट्रिगर- 12 पीस
  • कट्टा बनाने के कच्चा माल- 55 पीस

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  • विवेक कुमार सिंह, उम्र- 25 साल, निवासी- पंसा, हैदरनगर, पलामू
  • प्रिंस कुमार सिंह, उम्र- 22 साल, निवासी- पंचखोरी, हैदरनगर, पलामू
  • रवि कुमार मेहता, उम्र- 19 साल, निवासी- पंसा, हैदरनगर, पलामू
  • लालमोहन दुबे, निवासी- बलियारी, कांडी, गढ़वा
  • रामचेला रजवार, उम्र- 38 साल, निवासी- भरत पहाड़ी, कांडी, गढ़वा
  • रंजन कुमार सिंह, उम्र- 23 साल, निवासी- डाला कला, पांडु, पलामू
  • अगस्त विश्वकर्मा, 61 साल, निवासी- बरडीहा, गढ़वा

Report By:- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, गढ़वा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309