Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया

0 343

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बेड़ो पुलिस ने रांची-गुमला मेन रोड से पावर ग्रिड के पास मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की मोबाइल और बाइक बरामद किया है। मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे इन आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।

  • गिरफ्तार दोनों आरोपी गुमला के रहने वाले हैं
  • दोनों राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे

- Advertisement -

लमकाना गांव के पास ईटकी मकुंदा निवासी रितिक तिवारी का मोबाइल लूट कर दोनों आरोपी भाग रहे थे। तभी रितिक तिवारी ने एक महिला के मोबाइल फोन से बेड़ो पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मो. रिजवान और ताजुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही गुमला के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी ने बताया कि दोनों आरोपी छिनतई की वारदात करने के बाद भाग रहे थे। पकड़े गए बदमाश सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की मोबाइल और बाइक बरामद की है।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309