NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) का गुरुवार को पहला दिन है। ज्यादातर दुकानें स्वतः बंद हैं। जो खुले हैं वो जरूरी सामान के हैं। लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसलिए हर चौक-चौराहों पर सिपाहियों का पहरा बढ़ा दिया गया है। रांची के , DC और SSP खुद सड़क पर उतर कर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। बिना कारण के घर से निकलने वालों को टोका जा रहा है। कुछ से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। रांची लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए SSP सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बिना मास्क के घूमने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना
रोड पर बेवजह घूमने वाले युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर उनसे 500-500 रुपए यानी 1000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है। इसको लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी को ब्रीफिंग की। सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार की ओर से जारी निर्देशों (एसओपी) का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।
रेस्टोरेंट में खाने और टेक अवे भी है प्रतिबंधित
रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं है। साथ ही दुकान, रेस्टोरेंट्स से टेक अवे भी प्रतिबंधित है, सिर्फ होम डिलीवरी की सुविधा है। DC ने कहा कि फोन के माध्यम से अपना आर्डर करें और होम डिलीवरी कराएं, टेकअवे अलाउ नहीं है।
इन दुकानों पर है पाबंदियां
कपड़े गारमेंट्स की दुकान बिल्कुल बंद रहेंगे। कपड़ा, जूता और ज्वैलरी, सैलून व स्पोर्ट्स दुकान बंद रहेंगे। मिठाई की दुकान पर कोई भी कुर्सी या बैठने की चीज नहीं रहेंगी। सभी ग्रोसरी शॉप द्वारा ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी की सुविधा को प्राथमिकता देंगे। अगर वह अपने दुकान से सामान बेचते हैं तो सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करते हुए 5 से ज्यादा से लोग खड़े नहीं रह सकते हैं। सभी बार बंद रहेंगे। लाइसेंसी शराब की दुकानें खुली रहेंगे। सभी किताब और स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रहेगी।
Report By :- NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI