Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रात 1 बजे प्रदर्शन कर रहे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. कई छात्र घायल, अफरा-तफरी का माहौल

0 122

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बहोत ही शर्मनाक… CUJ के छात्र, जो एक्सीडेंट मे मारे गए छात्रों के शव को लेकर धरना मे बैठे थे उनपर इतनी रात मे लाठी चार्ज किया गया जो बेहद ही शर्मनाक बात :- अयूब अली, युवा नेता

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के 2 छात्रों की हादसे में मौत को लेकर प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों पर देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 1 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क को जाम किए छात्रों को हटाया। लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। दोनों के परिजन देर रात कोलकाता से रांची पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके राव भी आंदोलनरत छात्रों के साथ थे। बुधवार को CUJ के दो छात्रों की एक्सीडेंट में मौत के बाद विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं अपने मांग को लेकर सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे।

- Advertisement -

CUJ के छात्रों का आंदोलन जारी, डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को  बुलाने की मांग

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं दोनों साथियों के शव के साथ पिछले कई घंटे से सड़क जाम कर बैठे गए थे। छात्रों की मांग है कि सीयूजे के वीसी और रांची उपायुक्त उन लोगों की मांग को सुने और इस पर सार्थक पहल करें। प्रदर्शनकारी छात्र मुरगू पुल के डिवाइडर में ही बैठ गए। बता दें कि बुधवार को मांडर थाना क्षेत्र के मालटोटी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी ऐश्वर्या बसाक और देवदास मंडल के रूप में हुई। दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्र थे। यह हादसा तब हुआ जब वे दोनों कॉलेज जा रहे थे।

देर रात तक प्रदर्शन कर रहे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्रों पर  पुलिस ने किया लाठीचार्ज - News Box Bharatक्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र पुल के पास बने डायवर्सन से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक मालवाहक ट्रक ने दोनों को पीछे से कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी भाग गए। हादसे में मरने वाले दोनों छात्रों में से ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा व देवदास बंगाल के सुंदरबन का रहने वाला था। दोनों मांडर में मकान किराए पर लेकर रहते थे और वहां से रोजाना सेंट्रल यूनिवर्सिटी में क्लास करने आते थे। देवदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था, जबकि ऐश्वर्या जियो इंफॉर्मेटिक्स में एमएससी कर रही थीं।

Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309