CITY DESK, NATION EXPRESS, जामताड़ा
दुमका से लोकसभा क्षेत्र के विजय प्रत्याशी झामुमो के नलिन सोरेन की जीत की खुशी में जामताड़ा के कुंडहित में निकाले गए विजय जुलूस में थानेदार सुरेश दुबे द्वारा ठुमका लगाने का वीडियो खूब प्रसारित हो रहा है। थानेदार जुलूस में खूब डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि थानेदार ने ठुमके लगाने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा है कि वह जुलूस में भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
कुंडहित में निकला था विजय जुलूस
- Advertisement -
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने कुंडहित में विजय जुलूस निकाला था। इस दौरान वहां के थानेदार सुरेश दुबे को विधि व्यवस्था संभालने का दायित्व मिला था, पर वह खुद ही भीड़ के बीच डांस करते नजर आए। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि NATION EXPRESS नहीं करता है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों व मुख्यमंत्री को भेजा है।
इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो पर थानेदार ने दी सफाई, भीड़ को नियंत्रित कर रहा था
इस मामले को लेकर थानेदार सुरेश दुबे से बात की गई। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित कर रहा था। भीड़ में रहकर दोनों हाथों से लोगों को आगे बढ़ा रहा था। किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया। एक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इधर, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झामुमो ने शासन तंत्र का खुलकर दुरुपयोग किया। इसलिए दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र का चुनाव रद कर देना चाहिए।
नाला एसडीपीओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में नाला के सीडीपीओ मनोज कुमार यादव ने कहा कि इस संबंध में एक वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें थानेदार डांस करते नजर आ रहे हैं, पर वह भीड़ को जल्दी-जल्दी आगे बढ़ाते प्रतीत हो रहे हैं। वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Report By :- SURBHI TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, जामताड़ा