Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

CM के काफिला हमला मामले में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर, दर्जनों लोग पुलिस हिरासत में, डीजीपी एमबी राव ने कहा आयरन हैंड से कुचले जाएंगे आरोपी 

0 284

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

सोमवार को हरमू रोड में सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश और सड़क पर हंगामा कर करने वालों पर एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बड़ी कार्रवाई की है।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।अन्य की धड़पकड़ जारी है।एसएसपी श्री झा ने बताया कि जिसने भी कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है।सबकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।जो भी लोग शामिल हैं उसकी पहचान की जा रही है।

- Advertisement -

उन्होंने बताये की वीडियो फुटेज एवं अन्य स्रोतों से सबकी शिनाख्त की जा रही है।एसएसपी ने ओरमांझी की घटना के सम्बंध में बताये की पुलिस की कई टीमें लगी है।रात दिन उस घटना पर काम हो रही है।वो स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है किसी प्रकार युवती के बारे में जानकारी मिले या हो उसे पुलिस को सूचना दें।सूचना देने वालों की पहचान पता सब गुप्त रखी जायेगी ।

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की गई

CM के काफिला हमला मामले में पुलिस हाई अलर्ट मोड में काम कर रही है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी इस बात का सत्यापन नहीं हो पाया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति घटना में शामिल हैं या नहीं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी कैमरे और आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुट गई है। इन फुटेज के जरिए पहचान के बाद पुलिस उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा। देर रात तक मामले में एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में पुलिसकर्मी लगे रहे। मामले में उपद्रवियों को चिन्हित करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

सुनियोजित हमले के एंगल से भी जांच कर रही है पुलिस
प्रदर्शन के लिए कुछ ही संख्या में लोग जुटे थे और प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच सीएम का काफिला के आते ही ऐसे अचानक भीड़ की संख्या बढ़ी, जैसे पहले से तैयारी थी। पुलिस इस आशंका से भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सभी उपद्रवियों की पहचान का निर्देश स्थानीय कोतवाली और सुखदेव नगर थाने की पुलिस को दी है। इसकी कई वरीय अधिकारी भी मानिटरिंग कर रहे हैं।

क्या है मामला
हरमू बायपास रोड में सोमवार की शाम बड़ा बवाल हो गया था। CM हेमंत सोरेन के काफिले पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। घटना शाम करीब छह बजे की है। कुछ देर के लिए भीड़ बेकाबू थी और पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ रही थी। उग्र भीड़ नारेबाजी करते हुए स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़ी इस दौरान स्कॉट कर रहे यातायात गोंदा के थानेदार नवल किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। भीड़ ओरमांझी में एक दिन पूर्व एक युवती की दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या की घटना से आक्रोशित थी।

मुख्यमंत्री के काफिले पर किए गए हमलों के बाद डीजीपी एमबी राव ने कहा आयरन हैंड से कुचले जाएंगे आरोपी सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है.  कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, अपराध करने वाले शक्तियों को पुलिस पहचान रही है यह मूर्ख हैं जो इस तरह की घटना करने के लिए आतुर है बख्शे नहीं जाएंगे

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309