Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को बचाने के लिए थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने मांगे पैसे, फोन पर ऑडियो हुआ वायरल, धनबाद SSP ने दिए जांच के आदेश

0 290

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

धनबाद जिले के बरोरा थाना प्रभारी बिनोद शर्मा का कथित रूप से फोन पर रुपये मांगने को लेकर वायरल ऑडियो की जांच बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू करेंगी। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि इसकी जांच का जिम्मा बाघमारा डीएसपी को दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसपर कोई कार्रवाई की जा सकती है। ऑडियो वायरल होने के बाद सोमवार को यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

SSP और महिला इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल.. जांच के आदेश | Nalanda  Live

- Advertisement -

ऑडियो में थाना प्रभारी एक व्यक्ति से मोवाइल पर किसी मामले को मैनेज करने के एवज में राशि की बात कर रहे हैं। कम राशि मिलने पर किसी पर बिफर रहे हैं। इतना ही नहीं, विधायक के खिलाफ भी आडियो में बयानबाजी की गई है।
थानेदार अपना रोब झाडते हुए इस बात की जिक्र कर रहे हैं कि पूर्व में दरिदा के एक व्यक्ति को नौटंकी के कारण जेल भेज दिया था। यहां तक कहा कि विधायक चिल्लाते हुए उसका पैरवी करते रह गए थे, कुछ नहीं हुआ था। ऑडियो में थानेदार उस व्यक्ति को डराने का काम कर रहे हैं।

यह मामला एक नाबालिग लड़की को भगाने से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुसरे आरोपित की मदद के लिए लेनदेन हुआ है। पैरवीकार ने थानेदार के नाम पर पीड़ित से पाच हजार रुपये लिये थे लेकिन थानेदार को तीन हजार रुपये ही दिए। इसकी जानकारी थानेदार को हो गई। इसी बात पर पैरवीकार से थानेदार की हुई बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। अब आडियो असली है या नहीं ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Report :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309