Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोडरमा में पुलिस  को मिली सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

0 316

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

डोमचांच थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम गिरफ्तार एक अपराधी की निशानदेही पर उक्त कार्रवाई की गई। इस संबंध में डोमचांच थाना की पुलिस मंगलवार शाम करीब चार बजे प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देगी।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने सोमवार रात को ही अपराधी के बताए ठिकाने पर पहुंची और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। घटनास्थल से किसी के भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

  • बरामद किए गए विस्टफोटक में 2159 पीस जिलेटिन की छड़, 725 पीस डेटोनेटर आदि शामिल
  • कोडरमा के डोमचांच से पकड़ा गया विस्फोटक, एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 2159 जिलेटिन (पावर जेल), 725 पीस डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर विस्फोट कहां से लाया गया था और यहां क्यों रखा गया था।

Report By:- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309