रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, नियम तोड़ने वाले से ऑन स्पॉट डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पुलिस जुर्माना वसुलेगी
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
15 जनवरी के बाद रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का अब ई-चालान कटेगा। परिवहन विभाग द्वारा ई-चालान मैनेजमेंट सिस्टम को सख्ती से लागू करने के लिए एडवांस मशीन खरीदी गई है। इससे नियम तोड़ने वाले ऑन स्पॉट डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुर्माना भर सकेंगे। पहले फेज में ट्रैफिक पुलिस की मदद से पूरे जिले में ई-चालान सिस्टम लागू होगा। इसके बाद राज्यभर में इसे लागू किया जाएगा। ई-चालान सिस्टम को सफल बनाने के लिए सोमवार को परिवहन विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
ट्रैफिक पदाधिकारियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा- राज्य में रोजाना करीब 10 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है। सचिव ने कहा कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से सारी सूचनाएं स्वत: आ सकती है। दूसरी बार नियम तोड़ने के मामले और जुर्माना की राशि स्वत: सामने आ जाएगी।
- Advertisement -
- रांची से होगी ई-चालान की शुरुआत, ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों को दिया गया पहले फेज का प्रशिक्षण
- परिवहन सचिव ने कहा… राज्य में रोजाना सड़क हादसे में होती है 10 लोगों की मौत
जुर्माना वसूलने में आएगी पारदर्शिता
परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी और संयुक्त परिवहन आयुक्त रवि शंकर विद्यार्थी ने कहा- ई-चालान से पारदर्शिता आएगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि ई-चालान पुलिस के लिए सुरक्षा कवच की तरह है। क्योंकि पुलिस का फोटो, जीपीएस लोकेशन, पता सबकुछ ऑनलाइन आ जाएगा। नियम तोड़ने वाले को ऑन स्पॉट पर ही ई-चालान का प्रिंट दिया जा सकता है। जुर्माना भी वहीं भरा जा सकता है।
घर बैठे भी दे सकेंगे जुर्माना
- जुर्माना देने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑन स्पॉट जुर्माना दे सकेंगे।
- ई-चालान पर एक लिंक दिया जाएगा, जिससे लोग घर बैठे भी जुर्माना भर सकेंगे।
- नो पार्किंग से वाहन जब्त किया जाएगा, तो सूचना वाहन मालिक को एसएमएस से मिलेगी।
- नियम तोड़ने वालों का जीपीएस लोकेशन व पता मशीन खुद ले लेगी, ताकि प्रमाण रहे।
- वाहन नंबर या डीएल नंबर से होगी पहचान
Report By :- ALISHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI