Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गंदे डांस के शौकीन है पुलिसवाले, बार बालाओं के संग जमकर ठुमके लगाए थे पुलिस लाइन में

0 429

NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वैशाली के एसपी मनीष ने गंदे  डांस के शौकीन 12 पुलिसवालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. गुरूवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में अश्लील गानों पर रातभर बार बालाओं को नचाने वाले इन पुलिसकर्मी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है.

गुरूवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संस्कृति कार्यक्रम की आड़ में पुलिसवालों ने रातभर मौज किया. उन्होंने बार बालाओं को बुलाकर उन्हें रातभर स्टेज पर नचाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली के एसपी मनीष ने तत्काल सदर एसडीपीओ राघव दयाल को जांच का आदेश दिया.

- Advertisement -

वैशाली पुलिस गंदे डांस के शौकीन , SP ने लिया बड़ा एक्शन, 12 पुलिसवालों पर  केस दर्ज - WE NEWS 24

एसडीपीओ राघव दयाल ने  इस बात की जानकारी दी कि एसपी के निर्देश उन्होंने मामले की जांच की. जांच में कुल 12 पुलिसवालों के नाम सामने आये, जो पुलिस एसोसिएशन के भी सदस्य हैं. डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में फंसे सभी पुलिसवाले सिपाही हैं. पदाधिकारी स्तर के कोई भी पुलिसकर्मी शामिल नहीं हैं. एसपी के आदेश पर सदर थाने में 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वैशाली पुलिस लाइन के मेजर के बयान के आधार पर यह एफआईआर दर्ज कराई गई है.

SP suspended policemen to see viral dance video with bar girlsगौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.उधर, पंडाल में पुलिसवाले आधी रात तक बार बालाओं के साथ झूमते रहे.कार्यक्रम में अधिकारियों की भी मौजूदगी रही.सूचना पर पहुंचे हाजीपुर के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.शुरुआती जांच के बाद एक दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

Report By :- RIYA SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309