Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

प्रॉमिस हेल्थकेयर में कोरोना टीकाकरण महाभियान 2 का शुभारंभ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया

0 283

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

प्रॉमिस हेल्थकेयर में कोरोना टीकाकरण महाभियान 2 का शुभारंभ

टीका लेने के बाद भी बरतनी होगी सावधानियां, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन :-  रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री

झारखंड के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव के कर कमलों द्वारा प्रॉमिस हेल्थकेयर, राँची में कोरोना टीकाकरण महाभियान 2.0 यानि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर झारखंड के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज कोरोना के ख़िलाफ़ जो युद्ध हम लड़ रहे हैं, इसमें सभी प्रॉमिस हेल्थकेयर के निःस्वार्थ योगदान को कोई नकार नहीं सकता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी टीका लेने के लिए योग्य हैं, वे टीका अवश्य लें और साथ ही हमें टीका लेने के बाद भी सावधानियां बरतनी होगी और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिङ्ग के मूल-मंत्र को कभी भूलना नहीं है।

- Advertisement -

इस मौके पर श्री उरांव ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया और कहा कि यह अस्पताल समय के अनुसार काफी आधुनिक उपकरणों के साथ स्थापित किया गया है। झारखण्ड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर यह बहुत बड़ा कदम है। इस मौके पर उन्होंने प्रॉमिस हेल्थकेयर की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

मौके पर सेंटर के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक है। कहा कि इस स्वर्णिम पल में माननीय वित्त मंत्री की उपस्थिति मात्र से ना सिर्फ राँचीवासियों अपितु पूरे राज्य की जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश गया और उन्हें कोरोना का टीका लेने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रॉमिस हेल्थकेयर इस अदृश्य शत्रु से निर्णायक लड़ाई लड़ने एवं झारखंडवासियों को कोरोना से मुक्ति दिलाने में अपनी भागीदारी बखूबी निभा रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही हम इस लड़ाई को जीत जाएंगे।

ज्ञात हो कि प्रॉमिस हेल्थकेयर उन्नत तकनीक के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें इम्यूनोथेरेपी (एन.के. सेल और डेंड्राइटिक सेल द्वारा), एडवांस डेंटल, कॉस्मेटिक और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, चेहरे और हाथ में चोट संबंधी सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, विशेषता सौंदर्यशास्त्र, फेस स्कल्पिंग और कॉस्मेटोलॉजी स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन शामिल है। प्रॉमिस हेल्थकेयर की विशेषज्ञताओं की बात करें तो हड्डी रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, आईवीएफ, गाईनेकोलॉजी, यूरोलॉजी, स्टेम सेल एंड रीलैब्स, प्लास्टिक सर्जरी, पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक, फिजियोथेरेपी आदि शामिल है।

यह झारखण्ड के लिए हर्ष का विषय है कि देश के अन्य बड़े शहरों से कम ख़र्च में प्रॉमिस हेल्थकेयर में रीलैब्स के माध्यम से स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन किया जाता है। स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के माध्यम से स्पाइनल कॉर्ड संबंधी बीमारी, लकवा, अल्कोहलिक लीवर, स्ट्रोक,अर्थराइटिस, आटिज्म, किडनी डिजीज सहित कई असाध्य रोगों का इलाज संभव है। प्रॉमिस हेल्थकेयर की प्रबंधक श्रीमती वर्षा रजनी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।

Reporter :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309