NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
- नई गाइडलाइन- रामनवमी और सरहुल के जुलूस पर राेक, सार्वजनिक रूप से शब-ए-बरात, चैती नवरात्र, ईस्टर मनाने पर प्रतिबंध
- अापदा प्रबंधन ने विभिन्न पर्व-त्योहारों काे लेकर जारी की गाइडलाइन, मधुपुर उपचुनाव काे लेकर दिशा निर्देश भी
झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने कई कड़े फैसले लिए सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आलोक में अगले आदेश तक तमाम जलसा-जुलूस पर रोक लगा दी है राज्य सरकार ने त्योहारों को देखते हुए ताजा दिशा-निर्देश जारी किया है।
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेगी होली, रामनवमी-सरहुल में जुलूस पर रोक
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं मनाने का आदेश जारी कर दिया है राज्य में होली, सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी व ईस्टर व अन्य सभी त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है राज्यवासियों से सरकार ने अपील की है कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ही अपने घरों में ही होली मनाएं राज्य में सभी तरह के जुलूस प्रतिबंधित हैं सरहुल व रामनवमी में जुलूस नहीं निकलेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया विशेष सावधानी बरतने का आदेश
स्वास्थ्य सचिव ने सभी डीसी को पत्र लिखकर पर्व-त्योहारों को लेकर विशेष सावधानी बरतने का आदेश दिया है। बस स्टैंड, एयरपोर्ट व स्टेशन पर कोरोना जांच करने को कहा है।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों विशेषकर बाजारों में साेशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराएं।
- पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक, धार्मिक, सार्वजनिक कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करें।
- कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टेस्ट, ट्रैस, ट्रीट की रणनीति पर काम करें।
- नो मास्क नो इंट्री का सख्ती से पालन कराएं। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रवेश-निकास द्वार व कॉमन एरिया में थर्मल स्कैनर, हैंड वाॅश एवं सेनिटाइजर रखें।
- स्कूल, जिम, घरेलू परिवहन, एयरपोर्ट पर पूर्व से जारी गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य है शारीरिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर को अनिवार्य किया गया है।
होली मिलन से परहेज करें, घर में मनाएं: सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लोग होली मिलन से परहेज करें। कोरोना की स्थिति पर हमारी पैनी नजर है। समय-समय पर अगर परिस्थितियां बदलती दिखेंगी तो सरकार उचित निर्णय लेगी। लोगों से अपील करता हूं कि वे परिजनों के साथ घरों में ही होली मनाएं।
केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर होली व अन्य त्योहारों में कोरोना से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का निर्देश दिया है उन्होंने मुख्य सचिव को इस बाबत सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश देने को कहा है उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट का प्रोटोकॉल लागू करने तथा स्थानीय स्तर पर आवश्यक प्रतिबंध लागू करने को कहा है।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI