NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रमजान माह को लेकर विभिन्न मस्जिद कमेटियों ने क्षमता से आधे लोगों को ही मस्जिद आने और बुजुर्गों को घर पर ही इबादत करने को कहा है।
मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा करन की अपील
- Advertisement -
सरकार के गाइडलाइन के तहत विभिन्न मस्जिद कमेटियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करने काे कहा है। एदार -ए- शरीया झारखंड के प्रवक्ता अकीलउर्रहमान ने बताया कि सभी मस्जिद कमेटियों को कहा गया है कि मस्जिद में मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। फर्ज नमाज के अलावा अन्य नमाज घर पर ही अदा करें। मस्जिद- ए – जफरिया के इमाम मौलाना तहजीबुल हसन व हदीस मस्जिद के खतीब मौलाना शफीक अलियावी ने कहा है कि बिना मास्क के मस्जिद न आएं। लोगों से अपील की गई है कि जहां तक मुमकिन हो घर पर ही इबादत करें।
कोरोना को लेकर सरहुल की शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। गुरुवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक में सरहुल पूजा समितियों ने यह निर्णय लिया है। सिराेमटोली स्थित मुख्य सरना स्थल पर सिर्फ पांच लाेग पूजा -पाठ करेंगे। अलग-अलग मौजा में भी पांच लोग सरनास्थल पर वाहन से पहुंचेंगे और बारी-बारी से पूजा-पाठ कर लौटेंगे। ढोल-नगाड़ा साथ नहीं लाएंगे। उधर श्री महावीर मंडल, रांची से जुड़ी समितियाें ने रामनवमी शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। रमजान माह को लेकर विभिन्न मस्जिद कमेटियों ने क्षमता से आधे लोगों को ही मस्जिद आने और बुजुर्गों को घर पर ही इबादत करने को कहा है।
Report By :- ANKITA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI