Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ का एलान

0 340

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली:- वन नेशन वन राशन कार्ड’ के बाद अब सरकार ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ ला सकती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका एलान कर सकते हैं। वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के तहत सबका एक हेल्थ कार्ड बनेगा।

PM Narendra Modi To Launch New 'Transparent Taxation' Platform ...

योजना के अंतर्गत किए जाने वाले इलाज और टेस्ट का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे संबंधित पूरी जानकारी कार्ड में डिजिटल तरीके से सेव हो जाएगी। इसकी सबसे खास बात ये होगी कि अगर आप देश के किसी भी कोने में इलाज कराने जाएंगे, तो पुरानी रिपोर्ट्स को साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। बल्कि डॉक्टर यूनिक आईडी के जरिए मेडिकल रिकॉर्ड खुद ही देख लेंगे।
प्रत्येक नागरिक का सिंगल यूनिक आइडी जारी किया जाएगा। यूनिक आइडी ये यह लॉगिन होगा। योजना फेज वाइज तरीके से लागू हो सकती। इसके लिए क्लिनिक, अस्पताल और डॉक्टर एक सेंट्रल सर्वर से लिंक रहेंगे।

- Advertisement -

Young Adult Female Doctor Talks Stock Footage Video (100% Royalty ...
योजना के पहले चरण का बजट 500 करोड़ का रखा गया है। हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के आधार पर बनेगा हालांकि इसके लिए किसी भी नागरिक को बाध्य नहीं किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाना पूरी तरह वैकल्पिक है। यानी नागरिक अपनी मर्जी से इसे बना सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। मालूम हो कि नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

पहले जारी किया था वन नेशन वन राशन कार्ड
इससे पहले मोदी सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड भी लागू किया था। इसके तहत राशन कार्ड का लाभ देश के किसी भी कोने में उठाया जा सकेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करते समय इसका जिक्र किया था। मोदी सरकार की इस योजना से 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

Report By :- Madhuri Singh, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309