POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
मनपा चुनाव में सफलता मिलते ही एआइएमआइएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के तेवर बदल गए। गोधरा में हुई चुनावी सभा में सीएए, किसान कानूनों तथा तीन तलाक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे निशाना साधा। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी नगर पालिका व पंचायत चुनाव का प्रचार करने मंगलवार को गोधरा पहुंचे थे। 1857 की क्रांति में मुसलमान उलेमाओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलन करने वालों को आंदोलनजीवी बता रहे हैं। ओवैसी ने कहा मैं तो जब तक जिंदा हूं आंदोलनजीवी ही बनकर रहूंगा।
उनकी पार्टी की ओर से गिनी चुनी सीटों पर ही उम्मीदवार उतारने पर कटाक्ष करने वालों पर पलटवाकर करते हुए ओवैसी ने कहा कि जंगल में शेर तो एक ही होता है, जब शेर जंगल में निकलता है तो जानवर अपने आप रास्ता कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे संसद में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो 543 सदस्यों में से कई यह सोचकर सतर्क हो जाते हैं कि ये शेरवानी, दाढी, टोपी वाला जाने क्या बोलेगा। औवेसी यहीं नहीं रुके, वे बोले ये लोग मुझ पर ताना मारते हैं कि आप तो दो-दो बीवियों वाले हो, इस पर औवेसी कहते हैं कि भाई मैं तो एक से परेशान हूं। तीन तलाक पर औवेसी ने कहा आपको मुस्लिम औरतों की चिंता कब से होने लगी। अगर तीन तलाक कानूनन मान्य ही नहीं है तो इसे अपराध कैसे मान लिया गया। मुस्लिमों के मत लेकर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहा कि क्या गजब एक्टर हैं। ढाई साल हीरो बनते हो और फिर खुद बिकने चले जाते हो।
Report By :- MADHURI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI