CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद सूफीया परवीन हत्याकांड के मुख्य आरोपित शेख बेलाल की जेल में कैदियों ने जमकर धुनाई कर दी। जेल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम कैदियों ने बेलाल की पिटाई कर दी। जेल सूत्रों की मानें तो बेलाल को जेल के बाकी कैदी घृणित नजर से देख रहे हैं।
गौरतलब है कि रांची के ओरमांझी में तीन जनवरी को एक सिरकटी लकड़ी की लाश मिली थी। इस हत्याकांड के नौ दिन बाद 12 जनवरी को पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझा ली। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि रांची की इस घटना को अब तक की सबसे वीभत्स घटना को शेख बेलाल ने अंजाम दिया था। जिसके बाद शेख बेलाल की गिरफ्तारी के लिए खोज शुरू कर दी और अंत में रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में बेलाल की पत्नी भी शामिल थी। लिहाजा उसे भी गिरफ्तार किया गया।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI