CRIME DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ
लड़कियों की फोटो दिखाकर ग्राहकों से सौदा तय किया जाता था. पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रेस्टोरेंट में आसपास जिलों की लड़कियों को बुलाया जाता था.
यूपी के गोरखपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को सहजनवा थाना क्षेत्र में भीटीरावत चौराहे पर देह व्यापार की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा. पुलिस की अचानक छापेमारी से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल पर दो कमरों से आपत्तिजनक हालत में दो जोड़े मिले. जांच में उनके पास से 2250 रुपए और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं. पुलिस ने दोनों जोड़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक एक हजार रुपए लेकर कमरे उपलब्ध कराता है. उन्होंने आगे बताया कि लड़कियों का फोटो दिखाकर ग्राहकों से सौदा तय किया जाता था. पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी.
- Advertisement -

रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा
सूचना पर रविवार को रेस्टोरेंट पर पुलिस की टीम ने दबिश दी. थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में एसआई घनश्याम उपाध्याय महिला कांस्टेबल के साथ छापेमारी करने रेस्टोरेंट पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक समेत कुल 6 लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रेस्टोरेंट संचालक वार्ड नंबर 10 लुचुई के रहने वाले चंद्रकेतु, सहजनवा के बरइपारके प्रमोद चौरसिया, संतकबीरनगर खलीलाबाद के शेरपुर के अलाउद्दीन उर्फ गोलू अंसारी, संतकबीरनगर मगहर के सेमरा के रूप में हुई है.
पुलिस ने छापा मारकर 6 को धर दबोचा
इसके अलावा संतकबीरनगर खलीलाबाद बगहिया की दो महिलाओं को भी देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया. पता चला है कि आसपास के जिलों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जाता था. ग्राहकों को लड़कियों की फोटो दिखाकर सौदेबाजी होती थी. फोटो पसंद करने के बाद होटल संचालक कमरे उपलब्ध कराने के लिए एक हजार रुपए लेता था. ग्राहकों के हिसाब से मोटी रकम की वसूली भी होती थी.
Report By :- SONAL SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ