नई दिल्ली:- देश आज ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9RAHUL GANDHI) ने महात्मा गांधी (MAHTMA GANDHI) के नारे ‘करो या मरो’ को नए मायने देने की वकालत की है। बिना नरेंद्र मोदी (PM MODI) सरकार का जिक्र किए राहुल ने कहा कि ‘अन्याय के खिलाफ लड़ो, डरो मत!’ राहुल ने वह ऐतिहासिक तस्वीर भी ट्वीट (TWEET) की है कि जब विशाल जनसभा के सामने बापू ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, “गांधीजी के ‘करो या मरो’ के नारे को नए मायने देने होंगे।” कुछ घंटों पहले ही उन्होंने केंद्र सरकार को ‘गूंगी और अंधी-बहरी’ तक करार दे दिया था।
आज ही के दिन, 1942 में महात्मा गांधी के अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की थी। तब बापू ने देश की जनता को नारा दिया था, ‘करो या मरो।’
सचिन पायलट को भी याद आए बापू
महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को भारत से निकालने के लिए कई अहिंसक आंदोलनों का नेतृत्व किया था। आठ अगस्त 1942 को उन्होंने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की थी। इस अवसर पर कई राजनेताओं ने अपने-अपने ढंग से इस ऐतिहासिक दिन को याद किया है। कांग्रेस से बागी हो चुके सचिन पायलट ने लिखा है कि ‘राष्ट्रपिता ने ‘अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का आह्वान कर स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा प्रदान की।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले उन महान वीरों को सलाम करता हूं।’ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर ट्वीट किया है।
आंदोलन के बहाने संघ पर कांग्रेस का निशाना
अंग्रेजों ने वादा किया था कि वे दूसरे विश्वयुद्ध में भारत की मदद लेने के बाद देश को आजाद कर देंगे। मगर उन्होंने वादाखिलाफी की तो 8 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बंबई (अब मुंबई) अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव पारित हुआ। अंग्रेजों की तरफ से
इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई है और गांधीजी समेत लगभग सभी बड़े नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे। अगले दिन यानी नौ अगस्त, 1942 को अरुणा आसफ अली ने बंबई के ग्वालिया टैंक मैदान में तिरंगा फहराकर अगस्त क्रांति की शुरुआत की। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसी बहाने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है।
हाइलाइट्स
- आज है ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 78वीं वर्षगांठ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट
- ‘करो या मरो’ के नारे को नए मायने देने होंगे : राहुल
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किया ट्वीट- अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ो, डरो मत!
- सचिन पायलट ने भी किया ट्वीट, बापू ने दी स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा
Report By :- Sanchika Pandey (New Delhi)