रांची, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद के जेलों में छापेमारी, बंदियों के पास से मिले मोबाइल चाकू, तंबाकू और सिगरेट
CRIME DESK, NATION EXPRESS BUREAU
राज्य की सेंट्रल जेलों में तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी में कैदियों के पास से चाकू, मोबाइल, सिगरेट, माचिस और खैनी भी मिली। रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल समेत जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल, कोडरमा सेंट्रल जेल, हजारीबाग सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई। पिछले कुछ दिन से खबरें आ रहीं थी कि अपराधी जेल से ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद बुधवार को जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
कोडरमा: डीसी और एसपी ने तलाशी ली
कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोडरमा सेंट्रल जेल में छापेमारी की। यहां किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। छापेमारी में एसडीओ मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद व कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम उपस्थित थे।
गिरिडीह: बंदियों के पास से मोबाइल-चाकू बरामद
डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु और एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने बुधवार सुबह गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की। इस दौरान बंदियों के पास से पुलिस को मोबाइल, चाकू, खैनी और सिगरेट बरामद किया गया।
- पिछले कुछ दिन से खबरें आ रहीं थी कि अपराधी जेल से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं
- इस पर बुधवार को राज्यभर के केंद्रीय कारागारों में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया
धनबाद: डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
धनबाद सेंट्रल जेल में सुबह डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान सेंट्रल जेल में बंद बंदियों के सेल की तलाशी ली गई। इस दौरान तंबाकू वगैरह को छोड़ कुछ विशेष सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी।
आधे से एक घंटे तक चली छापेमारी
बताया जा रहा है कि यह रूटीन छापेमारी थी। सेंट्रल जेलों में की गई छापेमारी करीब आधे से एक घंटे तक चली। इस दौरान जेल के अंदर सभी सेल को खंगाला गया। हालांकि, पुलिस को विशेष सामान न मिलने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा। छापेमारी टीम में एसडीएम, डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल रहे।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS BUREAU, RANCHI