NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
जिला प्रशासन के साथ रांची के रामनवमी आखड़ा समिति के प्रतिनिधियों की बैठक शनिवार को हुई। इसमें रांची में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को काबू में लाने पर चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पर पहले ही सर्वसम्मति बन गई है कि कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इस बार जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
इस दौरान DC छवि रंजन ने कहा कि यह वह वक्त सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। महामारी के प्रकोप से रांची को उबारना है। उन्होंने अपील की ै कि धार्मिक कार्यों में लगाए जाने वाली ऊर्जा का सदुपयोग मानव के कल्याण में लगाएं
अखाड़े के सदस्यों ने कहा-हर संभव करेंगे सहयोग
अखाड़े के प्रतिनिधियों ने मास्क, सैनिटाईज़र, पी पी ई किट, ऑक्सिमीटर, मोक्ष वाहन इत्यादि की व्यवस्था करने तथा समय समय वालंटियर्स की तैनाती करने का भी आश्वासन दिया। कोरोना संक्रमण की इस विपरीत परिस्थिति में कोरोना से संक्रमित लोगों को यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
सामाजिक दायित्व निभाने का यह सबसे बेहतर समय
SSP एस के झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मानवीय सभ्यता के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। आप सभी समाज के अंग हैं। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का यह सबसे बेहतर अवसर है। आप बढ़ चढकर इस महामारी को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
Report By :- SHADAB KHAN / PUJA SINHA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI