Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पूर्णिमा की शुभ घड़ी में 5 अगस्त से शुरू हो सकता है राम मंदिर निर्माण

0 316

अयोध्या:– रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में राम मंदिर (ram mandir) के शिलान्यास की तारीख का भी एलान हो सकता है, माना जा रहा है कि मंदिर का निर्माण पांच अगस्त से शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

 

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक अयोध्या (ayodhya) के सर्किट हाउस में चल रही है। बैठक पर अयोध्या सहित करोड़ों रामभक्तों की निगाह टिकी हुई है क्योंकि बैठक में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि पर अंतिम मुहर लग सकती है।

- Advertisement -

बैठक में प्रधानमंत्री (pm) नरेंद्र मोदी (narendra modi) के संभावित कार्यक्रम पर विचार हो सकता है। आपको बता दें कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास प्रधानमंत्री को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण (invitation) पत्र भेज चुके हैं। इसको लेकर पीएमओ से 3 अगस्त या सावन मास के समापन के दिन पूर्णिमा की शुभ घड़ी में 5 अगस्त का कार्यक्रम तय करने पर विचार चल रहा है।
ट्रस्ट अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को अयोध्या दौरे के लिए पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी अतिशीघ्र अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करें। ट्रस्ट अध्यक्ष ने यह भी लिखा था कि वर्चुअल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं बल्कि मोदी स्वयं अयोध्या आएं और राममंदिर निर्माण की नींव रखें। महंत के उत्तराधिकारी कमलनयन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो रहा है, जल्द ही तिथि का एलान होगा।

Report by :- Kamal Khurana (Ayodhya, UP)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309