Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रामनवमी जुलूस की वो तस्वीर जो दिखाती है गंगा-जमुनी तहजीब : रांची के कर्बला चौक में मुसलमानों ने रामभक्तो को फूलों की माला पहनाकर गले लगाया

0 291

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

सौहार्द की मिसाल : तस्वीर में नजर आ रहा है कि रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस के दौरान मुस्लिम भाइयों ने हिंदुओं के लिए न सिर्फ पानी- शरबत का इंतजाम किया बल्कि उन्हें अपने हाथों से फूलों की माला पहना कर आपसी एकता और एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान की एक अनोखी मिसाल पेश की

रामनवमी के जुलूस के दौरान एक ओर जहां हंगामा होते दिखा तो वहीं अब एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो असल में धर्मनिरपेक्ष (Secular) भारत के अर्थ को दर्शाती है.

अख्तर शहजाद उर्फ प्रिंस खान ने बताया कि रामनवमी के मौके को ध्यान में रखते हुए हम मुस्लिम यूथ ने एक कैंप बनाया है इस कैंप में कई मुस्लिम यूथ शामिल है जिन्होंने रामनवमी जुलूस के दौरान राम भक्तों के बीच गुड, पानी शरबत और पानी को बोतल बांटी है

रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई हिस्सों में हंगामा हुआ है. कहीं आगजनी होते दिखी तो कही उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की. वहीं अब एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो असल में धर्मनिरपेक्ष (Secular) भारत के अर्थ को दर्शाती है. यह तस्वीर अपने आप में एक बेहद अनोखी कहानी बयां कर रही है और वह कहानी है हिंदू मुस्लिम एकता की यह सच है कि एक अरसे से भारत में न सिर्फ अलग-अलग धर्म और जाति के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते आए हैं बल्कि कई मौके पर यहां विभिन्न धर्म के लोगों ने एक दूसरे के प्रति नेकी और भाईचारे की अनोखी मिसाल भी पेश की है यह तस्वीर भी इसी आपसी प्रेम को दिखा रही है तस्वीर में आपको एक जगह पर दो धर्म के लोग नजर आ रहे होंगे और साथ ही नजर आ रहा होगा इनका आपसी सौहार्द और मोहब्बत दरअसल यह तस्वीर एक आईना भी है धर्म के उन ठेकेदारों के लिए जो समाज में धर्म के नाम पर इंसान और इंसान के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं !

- Advertisement -

सौहार्द की मिसाल : रांची के कांटाटोली में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, रामनवमी शोभा यात्रा में एक साथ चले दोनों समुदाय के लोगअब हम आपको बताते हैं कि इस बेहतरीन तस्वीर की पूरी कहानी दरअसल तस्वीर है रांची के कर्बला चौक के पास की हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक रामनवमी के मौके पर यह तस्वीर खींची गई है दरअसल तस्वीर में नजर आ रहा है कि रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस के दौरान हाजी माशूक, हाजी नौशाद खान, अख्तर शहजाद उर्फ प्रिंस खान ने रामनवमी जुलूस में शामिल हिंदू भाइयों के बीच गुड, चना और शरबत बांटते  नज़र आये, इन सभी ने राम भक्तो को अपने हाथों से माला पहना कर और उन्हें प्यार और मोहब्बत से गले लगा कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि हम लोग एक थे एक हैं और एक रहेंगे उन्होंने आपसी एकता और एक दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान की एक अनोखी मिसाल पेश की हैं, हाजी माशूक, हाजी नौशाद खान, अख्तर शहजाद उर्फ प्रिंस खान ने लोवाडीह, चुटिया, नामकुम, भुइयां टोली के राम भक्तों का स्वागत तो माला पहना कर किया ही साथ ही वे राम भक्तों के साथ 1 किलोमीटर तक विक्रांत चौक तक भी गए! 

आज  पूरे देश में राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी बीच रांची के कर्बला चौक में लोवाडीह, चुटिया, नामकुम, भुइयां टोली के राम भक्तों को मुस्लिम संप्रदाय के लोगों के द्वारा जुलूस में स्वागत शिविर लगाकर हिंदुओं को सम्मान किया गया यह तस्वीर के सामने आने के बाद भारत की अनेकता में एकता की पहचान और मजबूत हो गई है!

इसमें कोई दो राय नहीं कि रह-रहकर देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले संप्रदायिक तनाव को रोकना आज देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगह पर कई लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए दो संप्रदाय के बीच तनाव फैलाने की कोशिश में जुटे रहते हैं लेकिन रामनवमी के मौके पर हिंदू मुसलमान आपसी सौहार्द कि तस्वीर ने लोगों को आपसी प्यार का पैगाम जरूर दिया है!

कोई धर्म हमसे अलग नहीं- प्रिंस खान

प्रिंस खान ने कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां सभी लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं. हम एक दूसरे के त्योहारों में भाग लेते हैं. आज इस रामनवमी के मौके पर हम खुश हैं कि हम इसका हिस्सा बने.’ एक और यूथ हाजी नौशाद खान ने कहा कि, ‘हमारे लिए कोई धर्म हमसे अलग नहीं है हम शांति से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.’  

वहीं, जुलूस में शामिल एक व्यक्ति ने कहा कि, ‘मैं इन मुस्लिम यूथ का शुक्रिया करना चाहता हूं. ये एक बेहद ही खास पल हमारे लिए भी रहा जिस तरह उन्होंने रामनवमी के दौरान हमारा ध्यान रखते हुए पानी की बोतलें बांटी.’  

Report By :- KHUSHBOO SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309