Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची DC और SSP ऑफिस के सफाई कर्मचारी 10 दिन से हड़ताल पर, 4 महीने से नहीं मिली तनख्वाह

0 296

NATION EXPRESS DESK, RANCHI

रांची के अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी देने और रोकने का अधिकार रखने वाले DC से उनके ही दफ्तर के सफाई कर्मी बकाया सैलरी भुगतान के लिए गुहार लगा रहे हैं। ये पिछले 10 दिनों से समाहरणालय के गेट पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सफाई छोड़ हड़ताल पर हैं।

हड़ताल में शामिल आसमा खातून ने बताया कि कभी भी उन्हें नियमित सैलरी नहीं मिलती है। लेकिन, जब से नए ठेकेदार आए हैं उनकी परेशानी और बढ़ गई है। पिछले चार महीने से उन लोगों को एक पैसा भी नहीं मिला है। इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि वे DC छवि रंजन से भी अपनी समस्या बता चुके हैं।

- Advertisement -

मकान मालिक किराए के लिए परेशान कर रहे
सफाईकर्मियों ने बताया कि वे किराए के मकान में रहते हैं। सैलरी से ही उनका घर चलता है और मकान का किराया भी देते हैं। लेकिन पिछले चार महीने से सैलरी न मिलने से उन्होंने मकान का किराया भी नहीं दिया है। अब मकान मालिक ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है। खाने को लेकर भी परेशानी हो रही है।

एजेंसी बदलने के बाद परेशानी और बढ़ी
सफाईकर्मियों का कहना है कि दो महीने पहले उनकी सैलरी को 5300 से बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया गया था। लेकिन कभी भी उन्हें टाइप पर सैलरी नहीं मिली है। कुछ महीने पहले एजेंसी बदली है। इसके बाद तो परेशानी और बढ़ गई है।

बिल का नहीं हुआ है भुगतान
वहीं, एजेंसी के एक कर्मचारी का कहना है कि उन्होंने जो बिल सरकार को सौंपा है, उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उसका भुगतान होते ही वे सफाईकर्मियों को भी भुगतान कर देंगे।

Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309