Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के ठाकुरगांव में मुस्लिमों दो गुटों के बीच मारपीट के बाद तनाव : तलवार, फरसा और कोड़ी से किया हमला, आठ घायल

0 1,536

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रमजान का मुबारक महीना भी चल रहा है रांची समेत पूरे झारखंड और देश दुनिया के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह के इबादत में मशगूल रहते हैं लेकिन रांची की जमीन पर कुछ ऐसे लोग मौजूद है जिन्हें ना तो रमजान की परवाह है और ना ही अल्लाह का खौफ, इसके बावजूद रमजान पाक के मुकद्दस महीने का ख्याल नहीं रखते हुए मुसलमान आपस में ही लड़ गए, जिसका नतीजा काफी बुरा हुआ

झारखंड की राजधानी रांची से सटे ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में इफ्तार खोलने के बाद मुस्लिम के दो गुटों में ही जमकर बवाल हुआ, एक गुटों ने आरोप लगाया है कि तलवार फरसा और कोड़ी से सर पर और शरीर के कई हिस्सों पर हमला हुआ है, 

- Advertisement -

देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए हैं बताया जाता है कि गांव के अंजुमन कमेटी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई पुलिस के अनुसार एक पक्ष में ताहिर अंसारी, मंदिरुद्दीन अंसारी, मुजाहिद अंसारी और रमजान अंसारी घायल हुए हैं वहीं दूसरे पक्ष से तौफीक आलम, जावेद, कमरुद्दीन अंसारी और वसीम अंसारी घायल हो गए हैं घायलों का इलाज बुढ़मू अस्पताल में कराया जा रहा है थाना में दो गुटों द्वारा आवेदन  देकर कार्रवाई की मांग की गई है, थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि जाट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटना पर अपनी नजर बनाए हुए हैं !

Report By :- SHWETA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309