अमन यूथ सोसाइटी के द्वारा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे रांची जिले में अव्वल आने वाली सिमाब जरीन को सम्मानित किया गया
रांची:- झरखण्ड एकेडमिक कौंसिल के द्वारा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे रांची जिले में अव्वल आने वाली डोरंडा निवासी एक साधारण घर एवं एक कूक मो०शाहिद की पुत्री सिमाब जरीन को पूर्व पार्षद सह अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक मोहम्मद असलम एवं सोसाइटी के नदीम इक़बाल,राशिद अख्तर,डॉक्टर तारिक हुसैन,आरजू आलम,ने सिमाब जरीन को मिठाई खिला कर और पुष्पगुछ तथा 5000 हजार का चेक अमन यूथ सोसाइटी के तरफ से देकर छात्रा को सम्मानित किया गया,
मोहम्मद असलम ने इस मौके पर कहा कि झरखण्ड राज्य के उन सभी छात्र छात्रा को मेरे और मेरे सोसाइटी के तरफ बधाई देता हूँ जो इस वार्षिक परीक्षा सफल हुए है,आप सभी के कंधे पर झारखण्ड समेत देश का भविष्य जुड़ा है, उन्होंने सिमाब जरीन से कहा कि आगे उच्च शिक्षा के लिए भी हम सब तुम्हारे साथ खड़े है,किसी तरह की मदद की जरुरत पड़े तो हमें बताना, छात्रा ने कहा कि मैं आगे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हूँ,
- Advertisement -
तो इस विषय पर असलम ने कहा कि बहुत सही सब्जेक्ट का चयन किया है ये समाज सेवा का अच्छा जरिया है,इस कार्य से अपने समाज के लिये कुछ करने की अभिलाषा पूरी हो जायेगी,