Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची बड़ी खबर : गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर छात्रा को युवक ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

0 475

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हरमू नंद नगर में 20 वर्षीया युवती निवेदिता को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

झारखंड की राजधानी रांची में सनसनीखेज हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया अज्ञात अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी मृतिका की पहचान निवेदिता नयन के रूप में हुई है मृतक युवती बिहार के नवादा जिले की रहने वाली थी और रांची में ICFAI यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक निवेदिता को अरगोड़ा चौक के पटेल पार्क के सामने गली में युवक ने गोली मार दी घटना में सृष्टि नाम की एक अन्य छात्रा भी रखनी हुई है जिसका इलाज किया जा रहा है निवेदिता हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक हॉस्टल में रहती थी बताया जाता है कि निवेदिता को गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले निवेदिता को रिम्स ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी !

- Advertisement -

घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की
घटना की जानकारी जैसे ही मिले सिटी एसपी शुभांशु जैन, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं जहां पर युवती को गोली मारी गई है उस घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम जुट गई है और साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है हॉस्टल की रहने वाले अन्य छात्रों ने बताया कि निवेदिता ने रांची से बीबीए की पढ़ाई पूरी कर लेती और नवादा लौटने की तैयारी में जुटी हुई थी 14 मई को उसे हॉस्टल खाली करना था और वह घर जाने की तैयारी में जुटी हुई थी उसके चेहरे पर अपने परिवार से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी लेकिन इससे पहले कि वह अपने परिवार वाले के पास पहुंचती अपराधियों ने उसकी गोली मारकर बेदर्दी से हत्या कर दी !



पुलिस प्रशासन पर भी अब सवाल उठेंगे

सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि युवती नवादा की रहने वाली है, यहां हॉस्टल में रहती है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी अब सवाल उठेंगे. जहां युवती को गोली मारी गई वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर थाना है और तो और पटेल चौक पर शाम के समय काफी चहल-पहल भी रहती है.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309