Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दिल्ली धमाके के बाद रांची में हाई अलर्ट ! सिटी और ग्रामीण SP ने संभाला मोर्चा.. सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सख्त निगरानी

0 39

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और कई वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतर आए हैं। विशेष रूप से लोअर बाजार थाना क्षेत्र, कांटा टोली, धुर्वा बस स्टैंड और रांची रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। 46 जगहों पर चेकिंग अभियान

दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर शहर में सघन जांच अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर खुद कर रहे हैं। अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, कांके रोड, रातू रोड, डोरंडा, बरियातू, हटिया और नामकुम जैसे इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। हर वाहन की जांच की जा रही है। पुलिस जवान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं। देर रात तक पुलिस गश्त जारी रही।

- Advertisement -

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ी सतर्कता

ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कांके, तुपुदाना, ओरमांझी और रातू जैसे इलाकों में भी अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस दल सक्रिय हैं। ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।

एसएसपी का निर्देश– सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि बिना जांच के किसी वाहन या व्यक्ति को न छोड़ा जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

जनता से पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जनता की सुरक्षा के लिए है और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

अभियान रहेगा जारी

एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि यह सघन चेकिंग अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बाहरी वाहनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

रांची रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार का बयान

रांची रेल मंडल में सुरक्षा हमेशा से सख्त रही है, लेकिन केंद्रीय गाइडलाइन के तहत और भी कई नए उपाय जोड़े गए हैं. स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, पार्किंग जोन और प्लेटफार्मों पर गश्त बढ़ाई गई है. डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत जांच की जा रही है. यात्रियों से भी अपील है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें.

कमांडेंट ने बताया कि रांची, हटिया और मुरी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के अलावा अन्य छोटे स्टेशनों को भी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. सभी प्लेटफार्मों और प्रवेश द्वारों पर जांच व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.

लोहरदगा स्टेशन पर विशेष अभियान

SECURITY ARRANGEMENTS IN RANCHIरांची रेल मंडल के लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग जोन में संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की तलाशी के लिए यूवीएस मशीन की सहायता ली जा रही है. अब तक किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता बरकरार है.

पार्किंग जोन में लंबे समय से खड़े वाहनों की पहचान कर जांच की जा रही है. वहीं, यात्रियों के सामानों की भी सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है. आरपीएफ की महिला और पुरुष दोनों विंग पूरी सतर्कता के साथ जांच अभियान में लगे हैं. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में भी चौकसी जारी रहेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

पवन कुमार का बयान

हमारा उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. फिलहाल किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. रेलवे सुरक्षा बल चौबीसों घंटे निगरानी रखे हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को लगातार और मजबूत किया जा रहा है.

Report By :- SHWETA TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309