CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गये PLFI उग्रवादी पुनई उरांव का एके- 47 बरामद हुआ है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने बरामद किया है। एसएसपी की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए नगड़ी थाना क्षेत्र से एके-47 को बरामद किया है, इसके अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है। रांची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI