AARISH KHAN, BUREAU IN CHARGE, NATION EXPRESS, MUZAFFARPUR
पिछले 10 दिनों से रांची के पंडरा से लापता नाबालिग छात्रा को रांची पुलिस बरामद कर ली है। नाबालिग को बिहार के मुजफ्परपुर से बरामद किया गया है। रांची पुलिस की टीम गुरुवार शाम तक उसे लेकर रांची पहुंचेगी।पुलिस ने बताया कि लड़की को मुजफ्परपुर के शनिचरवा गांव से बरामद किया गया है।
नाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तब परिजनो परेशान हो गए। दोस्त-परिजन कहीं से भी लड़की का पता नहीं मिलने पर27 जनवरी को पंडरा थाने में परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने कुणाल यादव नामक युवक पर अपहरण की आशंका जताई थी।
कुणाल के ननिहाल से मिली लड़की
नाबालिग कुणाल यादव के ननिहाल से ही बरामद की गई है। रांची पुलिस को लगातार उसके मोबाइल का लोकेशन मुजफ्फरपुर के शनिचरा में मिल रहा था। जांच में पता चला कि वहां कुणाल यादव का ननिहाल है । इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में लड़की तो बरामद कर ली गई है लेकिन कुणाल भागने में कामयाब रहा है।
कुणाल ने दी थी जान से मारने की धमकी
नाबालिग की मां के मुताबिक घटे के दन वह अपनी एक बहन का फोन लेकर घर से निकली थी। जब परिजनों ने उस नंबर पर फोन किया तब कुणाल ने ही उसका फोन रिसीव किया था। मां के मुताबिक उसने धमकी भी दी थी कि अगर दोबारा फोन किया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। उसके बाद से फोन लगातार ही ऑफ आ रहा है ।
थाना प्रभारी पर पुलिस के लिए भाड़ा मांगने का लगा है आरोप
पंडरा थाना प्रभारी पर इस मामले आरोप लग रहा है कि वे मुजफ्परपुर जाने के लिए लड़की के परिजनों से गाड़ी का भाड़ा मांगे थे। लड़की की मां ने चंदा देकर पुलिस को किराए की गाड़ी उपलब्ध कराई है। हालांकि पंडरा थाना प्रभारी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अपने खर्च से मुजफ्परपुर गई है। वहीं रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस को इसके लिए अलग से फंड दिया जाता है। मामले की जांच कराई जा रही है। आरोप सही मिलने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी
Report By :- AARISH KHAN, BUREAU IN CHARGE, NATION EXPRESS, MUZAFFARPUR