Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस को मिली सफलता 10 दिनों से लापता नाबालिग छात्रा मुजफ्फरपुर से बरामद

0 377

 AARISH KHAN, BUREAU IN CHARGE, NATION EXPRESS, MUZAFFARPUR

पिछले 10 दिनों से रांची के पंडरा से लापता नाबालिग छात्रा को रांची पुलिस बरामद कर ली है। नाबालिग को बिहार के मुजफ्परपुर से बरामद किया गया है। रांची पुलिस की टीम गुरुवार शाम तक उसे लेकर रांची पहुंचेगी।पुलिस ने बताया कि लड़की को मुजफ्परपुर के शनिचरवा गांव से बरामद किया गया है।

Image result for नाबालिग छात्रानाबालिग की मां ने बताया कि उनकी बेटी 26 जनवरी की सुबह कॉपी लेने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी, तब परिजनो परेशान हो गए। दोस्त-परिजन कहीं से भी लड़की का पता नहीं मिलने पर27 जनवरी को पंडरा थाने में परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने कुणाल यादव नामक युवक पर अपहरण की आशंका जताई थी।

- Advertisement -

कुणाल के ननिहाल से मिली लड़की
नाबालिग कुणाल यादव के ननिहाल से ही बरामद की गई है। रांची पुलिस को लगातार उसके मोबाइल का लोकेशन मुजफ्फरपुर के शनिचरा में मिल रहा था। जांच में पता चला कि वहां कुणाल यादव का ननिहाल है । इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में लड़की तो बरामद कर ली गई है लेकिन कुणाल भागने में कामयाब रहा है।

Image result for 10 दिनों से लापता नाबालिग छात्रा मुजफ्फरपुर से बरामदकुणाल ने दी थी जान से मारने की धमकी
नाबालिग की मां के मुताबिक घटे के दन वह अपनी एक बहन का फोन लेकर घर से निकली थी। जब परिजनों ने उस नंबर पर फोन किया तब कुणाल ने ही उसका फोन रिसीव किया था। मां के मुताबिक उसने धमकी भी दी थी कि अगर दोबारा फोन किया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। उसके बाद से फोन लगातार ही ऑफ आ रहा है ।

थाना प्रभारी पर पुलिस के लिए भाड़ा मांगने का लगा है आरोप
पंडरा थाना प्रभारी पर इस मामले आरोप लग रहा है कि वे मुजफ्परपुर जाने के लिए लड़की के परिजनों से गाड़ी का भाड़ा मांगे थे। लड़की की मां ने चंदा देकर पुलिस को किराए की गाड़ी उपलब्ध कराई है। हालांकि पंडरा थाना प्रभारी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अपने खर्च से मुजफ्परपुर गई है। वहीं रांची सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पुलिस को इसके लिए अलग से फंड दिया जाता है। मामले की जांच कराई जा रही है। आरोप सही मिलने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी

Report By :- AARISH KHAN, BUREAU IN CHARGE, NATION EXPRESS, MUZAFFARPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309