Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस में बड़ा फेरबदल ! SSP राकेश रंजन ने चान्हो, पिठोरिया समेत 17 थानों व ओपी के थाना प्रभारी बदल दिए

0 161

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी रांची के पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। SSP राकेश रंजन ने जिले के कई थानों और ओपी में नये थाना प्रभारियों की तैनाती की है। इस संबंध में SSP कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नये पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

Bihar Government Orders All Departments to Submit June Transfer-Posting Details by July 1 – Patna Press

- Advertisement -

कहां किसे मिली नई जिम्मेदारी

     नाम     थाना का नाम
सतीश कुमार-01 पिठौरिया थाना प्रभारी
⁠सिद्धान्त तुपुदाना ओपी प्रभारी.
⁠अजय दास मेसरा ओपी प्रभारी.
⁠टिंकू रजक चान्हो थाना प्रभारी
⁠मनोज करमाली मांडर थाना प्रभारी
⁠नवीन शर्मा बुढ़मू थाना प्रभारी.
⁠गोविंद कुमार लापुंग थाना प्रभारी
सुजीत उरांव बेड़ो थाना प्रभारी 
⁠शुभम कुमार ठाकुरगांव थाना प्रभारी
⁠सत्यप्रकाश उपाध्याय दलादली ओपी प्रभारी
⁠सुनील कुमार गौड़ खादगढ़ा टीओपी प्रभारी
⁠दुलाल महतो मोरहाबादी टीओपी प्रभारी
⁠फैज रब्बानी पंडरा ओपी प्रभारी
⁠राहुल मेहता मुरी ओपी प्रभारी
⁠गौतम रजवार अनगड़ा थाना प्रभारी
⁠रंजीत कुमार ट्रैफिक थाना प्रभारी पंडरा

 

जिनका थाना बदला

  • ⁠संजीव कुमार: बरियातू थाना.
  • ⁠गगन कुमार ठाकुर: अभियोजन कोषांग.
  • ⁠चंदन गुप्ता: अरगोड़ा थाना
  • ⁠राहुल: सुखदेवनगर थाना
  • ⁠भवेश कुमार: चुटिया थाना.
  • ⁠रितेश महतो: डोरंडा थाना
  • ⁠अभिषेक कुमार 2: लोअरबाजार थाना.
  • देवप्रताप प्रधान: हिंदपीढ़ी थाना.
  • ⁠हीरालाल साह: धुर्वा थाना.

Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309