Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस ने किया ओरमांझी हत्याकांड का खुलासा, युवती का का कटा सिर आरोपी शेख बिलाल के खेत से बरामद, पति शेख बिलाल ने की हत्या

0 462

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची: ओरमांझी के जंगल से 3 जनवरी को मिली सिरकटी लाश की चटवल गांव की सूफिया परवीन की है। ओरमांझी हत्याकांड में युवती का सिर बरामद कर लिया गया है. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने चंदवे ग्राम में आरोपी शेख बिलाल के घर के पास स्थित खेत से लाश बरामद कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. जिस युवती की हत्या की गयी है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव की रहनेवाली सूफिया परवीन थी. उसकी हत्या उसके पति शेख बिलाल ने ही की थी.

बता दें कि रांची पुलिस ने 3 जनवरी को साईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली झाड़ियों के बीच युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी. उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. दो दिन पहले चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपती ने सिरकटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की थी. पुलिस को दंपति ने बताया था कि उनकी बेटी सुफिया का बचपन में खाना बनाने के दौरान पैर जल गया था. रिम्स में जो शव उन्हें दिखाया गया है, उसके भी एक पैर में जले का निशान है. ऐसे में पुलिस ने तहकीकात बढ़ायी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

- Advertisement -

खालिद से हुआ था सूफिया का विवाह, रह रही थी खालिद के साथ
सूफिया परवीन लगभग 10 माह पहले सूफिया शेख बिलाल के संपर्क में आयी.दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. बाद में वह बिलाल को छोड़कर एक दूसरे युवक के साथ रहने लगी. पुलिस ने सोमवार को शेख बिलाल की तस्वीर भी जारी की है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि बिलाल का सुराग देनेवालों को उचित पुरस्कार दिया जायेगा. बिलाल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. बता दें कि गत 3 जनवरी को पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित जिराबार पलाश पतरा जंगल से एक युवती का सर कटा शव बरामद किया था. उसकी हत्या निर्ममता पूर्वक की गयी थी और उसके निजी अंगों पर धारदार हथियार से जख्म के निशान पाये गये थे.

युवती का कटा सिर खेत से बरामद, ओरमांझी हत्याकांड का खुलासा
चटवल की रहनेवाली थी युवती सूफिया परवीन, पति शेख बिलाल ने की थी हत्या

बिलाल की तलाश, पति व बेटा हिरासत में : चटवल गांव के मजदूर मोहम्मद कुतुबुददीन और राबिया ने एक रोज पहले ही रिम्स में जाकर लाश देखा था। पैर में काला धागा और जले पैर को देख आशंका व्याक्त की थी, कि डेढ़-दो माह से गायब उनकी बेटी सूफिया परवीन का शव लगता है। इसके बाद पुलिस ने मां-बाप का डीएनए जांच के लिए भेजा था। पुलिस ने आज बिलाल की पत्‍नी और बेटे समेतकई लोगों को हिरासत में लिया।

ओरमांझी में जिस युवती की सिर कटा लाश बरामद हुई थी। युवती का सिर आठवें दिन चंदवे में आरोपी शेख बिलाल के खेत से बरामद हुआ है।

खालिद से हुई थी शादी, बिलाल से थी दोस्ती : सूफिया के मां-बाप और भाई तबरेज ने पुलिस को जानकारी दी थी कि सूफिया ने 10 माह पहले बलसोगरा गांव के खालिद नामक लड़के से प्रेम विवाह किया था। खालिद की दूसरी शादी थी। दो माह पहले वो मायके आई और कुछ ही दिनों में अचानक गायब हो गई। बिलाल से सूफिया की दोस्ती थी। हालांकि एक साल से इनके बीच झगड़ा चल रहा था। बिलाल आर्म्स एक्टं में जा चुका जेल : खबर यह भी है कि बिलाल आर्म्स एक्टज के तहत जेल भी गया था। उसे शक था कि सूफिया ने ही पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी। इसी वजहकर उसे जेल की सजा भुगतनी पड़ी।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309