Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राँची में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का का बड़ा खुलासा : बंगाल और बांग्लादेश की एक दर्जन लड़कियां सहित कई लड़के पकड़े गए, छापेमारी जारी

0 867

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी राँची में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।राँची में बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी के द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम ने राजधानी के कई थाना क्षेत्रो में एक साथ जिस्म के कारोबार के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की है। सदर थाना क्षेत्र से 10 और बरियातू थाना क्षेत्र से 02 सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं।छापेमारी के दौरान छह युवकों को भी पकड़ा गया है, सभी पैसे का भुगतान कर होटल के कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए हैं। कुछ स्थानों पर पुलिस के छापेमारी के पहले ही सेक्स वर्कर और उनके ग्राहक फरार होने में कामयाब हो गए।

- Advertisement -

sex racket in lucknow

बताया जाता है कि पुलिस को राजधानी के कुछ इलाकों में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है। एसएसपी के अनुसार पकड़ी गई अधिकांश लड़कियां बांग्लादेश और बंगाल की रहने वाली है।

राँची के सदर और बरियातू इलाके में ओयो होटल के नाम पर जिस्म का कारोबार चल रहा था। पुलिस होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पकड़ी गई लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता था। छापेमारी में कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त किए गए हैं।

Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309