नेशन एक्सप्रेस की खबर का असर : फुल एक्शन में दिखे रांची SSP, क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक, 24 घंटे में दो कांडों का हुआ खुलासा
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
24 घंटे में दो कांडों का हुआ खुलासा: फर्जी निकला मछली कारोबारी से लूट का मामला तो नकली पिस्टल दिखा बाइक लूटने वाला एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
रांची एसएसपी ने अपने कार्यालय में बैठक कर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के डीएसपी सहित थानेदारों के कई दिशा निर्देश एसएसपी ने दिए है 4साल पुराने केसों के निपटारा का निर्देश दिया गया तो वही लूट, छिनतई,चोरी सहित गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों की सूची तैयार तैयार करने का निर्देश भी दिया है…
नेशन एक्सप्रेस ने खबर चलाया था कि हाल के दिनों में राजधानी रांची अपराध का शहर अड्डा बन गया है पिछले कुछ दिनों में अपराधियों ने दिनदहाड़े कई लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद नेशन एक्सप्रेस में खबर लिखी थी कि रांची एसएसपी से नहीं संभल रहा है राजधानी की कानून व्यवस्था जिसके बाद इस खबर पर संज्ञान लेते हुए रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज क्राइम कंट्रोल के लिए अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए !
- Advertisement -

राजधानी राँची के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटना को लेकर राँची के एसएसपी एक्शन मोड में आ गए है। गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पांच घंटे ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी,एएसपी, सभी डीएसपी और सभी थानेदारों के साथ बैठक की। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों की पहले जमकर फटकार लगाई इसके बाद निर्देश दिया।एसएसपी ने अरपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी तत्परता दिखाए। अपराध पर नकेल लगाने के लिए एसएसपी ने सख्त दिशा निर्देश भी दिए है। दरअसल, शहर में पिछले तीन दिनों में अपराधियों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर राँची पुलिस को परेशान कर दिया था। बता दें मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक, शहर में पांच आपराधिक घटनाएं हुई। जिसमें एक हत्या और चार लूट-पाट की घटनाए शामिल थी।

एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम, 24 घंटे के अंदर सनसनीखेज खुलासा…….
डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सेटेलाइट चौक पर बुधवार की अहले सुबह 5.15 बजे मछली व्यवसायी संजय साहनी से हुई 55 हजार की लूट हुई थी। इस घटना के बाद डीएसपी सहित तीन थानों की पुलिस लगातार 24 घंटे से छानबीन कर रही थी। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला और मछली कारोबारी से सख्ती स पूछताछ की तो मामला ही पूरा फर्जी निकला। मछली कारोबारी कर्ज में डूबा हुआ था, इसलिए उसने यह लूट की झूठी घटना रच डाली ताकि उसे पैसे देने वाला तगादा नहीं करे। मछली व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले पैसा गांव भेज दिया था। मछली कारोबारी संजय साहनी ने बुधवार को पुलिस को बताया था कि वह सुबह 5 बजे कटहल मोड़ से अपनी बाइक से अरगोड़ा चौक होते धुर्वा मछली खरीदने के लिए निकला था। उसके पास 55 हजार रुपए थे। जैसे ही वह सुबह करीब 5.15 बजे सेटेलाइट चौक के पास पहुंचा, पीछे से स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसे पहले पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही वह बाइक से गिर पड़ा। फिर तीनों ने उसके पॉकेट में रखे पैसे लूट लिए। पैसे लेने के बाद तीनों वहां से स्कूटी से ही भाग निकले। सुनसान होने की वजह से संजय साहनी शोर भी नहीं मचा सका कि उसकी कोई मदद करे। मछली व्यवसायी के बयान पर डोरंडा थाना में मामला दर्ज हुआ था।

हटिया डीएसपी ने किया दो कांड का खुलासा
हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने 24 घंटे के अंदर दो लूट कांडों का ना सिर्फ खुलासा किया अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। मछली व्यवसायी से लूट मामले की हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार, अरगोड़ा थाना में पदस्थापित एसआइ अनिमेश शान्तिकारी सहित डोरंडा थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को अनुसंधान के लिए शामिल किया गया था।जानकारी के अनुसार डीएसपी ने सबसे पहले करीब 13 से 15 किलोमीटर तक लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला। हरेक बिंदु पर जांच की गई। वहीं मछली कारोबारी से जहां से वह निकला था और उसे जहां मछली खरीदने के लिए जाना था वहां तक की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तो पूरा सच सामने आ गया।बता दें पुलिस को जब मछली व्यवसायी ने लूट की घटना कि जानकारी दी तभी से शक के दायरे में आ गया था।क्योंकि लूट होने की जानकारी देकर संजय मछली बेचने चला गया था।पुलिस ने उसे दुकान से बुलाकर लाया फिर पूछताछ की तो अलग अलग बयान दिया था।कभी बताया था कि अपराधी पाँच थे फिर कहा नहीं तीन था।
नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाला गिरोह के एक अपराधी को पुंदाग ओपी पुलिस ने दबोचा

इधर, नकली पिस्टल दिखा बुलेट लूट करने वाले गिरोह का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया और एक अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट की बुलेट को भी बरामद कर लिया है। मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे विधानसभा के नजदीक रोहन नामक युवक से चार अपराधियों ने हथियार दिखा बुलेट लूट लिया था। उसके बाद रोहन ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, जगरनाथपुर थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी और पुंदाग थाना प्रभारी मौके पर पहुँचकर छानबीन की थी। रोहन ने इस मामले में नगड़ी थाना में लूट का मामला दर्ज कराया था। मामले का अनुसंधान शुरू हुआ तो हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, जगरनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार अपराधियों को तलाश में जुटे। बाइक लूटकर अपराधी पुंदाग की ओर भागे थे। इसलिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में जगरनाथपुर थाना प्रभारी और पुंदाग थाना प्रभारी ने बुधवार की देर रात पुंदाग इलाके में छापेमारी कर एक अपराधी को दबोचा। गिरफ्तार अपराधी का नाम सदाम हुसैन उर्फ गुड्डू है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक नकली पिस्टल (असली जैसा दिखने वाला) और लूटा का बुलेट बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया है कि नकली पिस्टल दिखाकर घटना को अंजाम देता था। अन्य अपराधियों का नाम उसने पुलिस को बताया है। गिरफ्तार अपराधी को नगड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है। जिससे पूछताछ कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI