जैन मेडिकल दुकान में लूट कांड को अंजाम देने वाला रांची का लुटेरे चतरा से गिरफ्तार, राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 4 दिन पहले अपर बाजार के सेवा सदन अस्पताल के पास हुए जैन मेडिकल लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रांची पुलिस ने इसे चतरा से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नाम सचिन कुमार वर्मा और संजय कुमार उर्फ बब्लू साव है। पुलिस को इस मामले में तीन और आरोपी की तालाश है। इन अपराधियों के पास लूट का पैसा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ किया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ये कितनी वारदातों में शामिल रहे हैं।
मुख्य आरोपी का तलाश जारी
पुलिस ने घटना के दौरान पहना हुआ जैकेट, इस्तेमाल किए गए मोबाइल सहित कई समान बरामद किए गए हैं। साथ ही इसका भी खुलासा हुआ है कि वारदात को अंजाम देने के लिए 5 की संख्या में अपराधी आए थे। इस घटना के मुख्य आरोपित निकी शर्मा है और वह फरार है।
पिस्टल दिखाकर लूट लिए थे 6 हजार
शहर के सबसे व्यस्त बाजार माने जाने वाले अपर बाजार में 25 फरवरी की शाम अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर जैन मेडिकल स्टोर से 6 हजार रुपए लूट लिए थे। इतना ही नहीं फायरिंग कर उन्होंने स्टोर में काम करने वाले एक कर्मचारी को भी घायल कर दिया था।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI