Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

15 मई तक भीषण गर्मी से राहत, 8 काे अंडमान से उठेगा असन्नी तूफान, झारखंड में तेज बारिश के आसार

0 387

WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बारिश से रांची सहित पूरे झारखंड में गर्मी से राहत है। रांची और हजारीबाग में ओले पड़े हैं और बारिश भी हुई है। इस वजह से माैसम में ठंडक आ गई है। ऐसी स्थिति 7 मई तक रहेगी। छह मई से अंडमान के सटे क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो आठ मई तक अति गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और यह डीप डिप्रेशन बनकर तूफान का रूप लेगा।

श्रीलंका ने इस तूफान का नाम असन्नी रखा है। इसका अर्थ प्रकाेप होता है। असन्नी का उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके असर से झारखंड में तेज हवा और वज्रपात के साथ अच्छी बारिश हाेने की संभावना है। भारतीय माैसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी पंजाब से बांग्लादेश तक एक टर्फ लाइन गुजरी है।

- Advertisement -

weather update know the rain forecast in delhi - Weather Update: आज भी बन रहे हल्की बारिश के आसार, जानें इस सप्‍ताह कैसा रहेगा मौसम

इसी वजह से रांची सहित झारखंड में माैसम बदला है, जिससे बादल के साथ बारिश भी हाे रही है। टर्फ लाइन लो प्रेशर सिस्टम बनने का सूचक है। यह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है और जिधर से गुजरती है, वहां बारिश करती है। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश गुमला में 18.4 मिमी हुई।

10 तक रांची सहित राज्य के कई हिस्साें में बारिश, 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

माैसम केंद्र की पूर्वानुमान रिपाेर्ट के अनुसार, 5 से 10 मई तक रांची सहित झारखंड के कई हिस्साें में बादल छाने के साथ ही बारिश और वज्रपात की संभावना है। इस दाैरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है। राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं।

5 से लेकर 10 मई तक रांची और आसपास इलाकों में आंशिक बादल के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम 21 से 22 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

अगले 10 दिनों तक रुक-रुककर हाेगी बारिश
भारतीय माैसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 15 मई तक प्री माॅनसून की रुक-रुक कर बारिश हाेती रहेगी। आठ मई से साइक्लाेन का असर झारखंड पर रहेगा। इसके बाद भी बंगाल की खाड़ी में लाे प्रेशर बनने की संभावना है। इन सभी कारणाें से बारिश की संभावना जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309