Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखण्ड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी में, धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे, बस परिचालन फिलहाल नहीं

0 470

रांची : झारखण्ड राज्य में कोरोना वायरस (CORONA) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मौजूदा छूट व बंदिशों के साथ 31 अगस्त तक लॉकडाउन (LOCKWODN) बढ़ाने की तैयारी है। सहमति लगभग बन चुकी है, अंतिम मुहर लगना बाकी है। उम्मीद है कि गुरुवार को इसपर कोई निर्णय ले लिया जाय। बढ़ते कोरोना (COVID 19) संक्रमण को देखते हुए सरकार जो बंदिशें हैं उन्हें सख्ती से अमल कराने की तैयारी में है। इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का विचार-विमर्श चल रहा है। लॉकडाउन के मुद्दे पर जिलों से मिले फीडबैक की समीक्षा हो रही है।

धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे, बस परिचालन फिलहाल नहीं
सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए चालू उद्योग धंधों पर ब्रेक लगाने नहीं जा रही है। पहले से धार्मिक स्थल बंद थे, आगे भी रहेंगे। बसों का परिचालन भी नहीं होगा। दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए मूवमेंट पास लेना होगा और उनके लिए 14 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य रहेगा। नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। उम्मीद है कि शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के आदेश के साथ मॉल को खोलने की अनुमति मिल जाये।

- Advertisement -

Report By :- Shruti Sinha (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309