Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रिया चक्रवर्ती की Whatsapp चैट से सामने आया ड्रग एंगल, महिला ने कहा था- ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने दो

0 306

एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, Updated Wed, 26 Aug 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई (cbi)  कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस केस में ड्रग (drugs)का एंगल भी सामने आ रहा है। रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट्स से हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था। इन चैट्स में रिया ने गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा, जया साहा से बातचीत कर रही हैं।

Sushant Singh Rajput Death Police Take Statements 9 People Now ...

- Advertisement -

हली चैट में लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा। गौरव वही शख्स हैं जिन्हें आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इसके बाद रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास MD है?’ MD एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।

रिया चक्रवर्ती वॉलपेपर - PHONEKY से अपने ...

एक चैट रिया और जया साहा के बीच की भी है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें जया कहती हैं, ‘मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।’ इसके बाद रिया उन्हें धन्यवाद देती हैं। इसके बाद जया रिया से कहती हैं, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।’

एक और चैट में सैमुएल मिरांडा और रिया के बीच बातचीत है, जिसमें सैमुअल कहते हैं, ‘हाय रिया, स्टफ खत्म हो चुके हैं।’ ये चैट 17 अप्रैल 2020 की है। इसके बाद वह रिया से पूछता है, क्या हम ये शैविक (रिया के भाई) के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश (hash) और (bud) है।’ हैश और बड कम स्ट्रॉन्ग ड्रग माना जाता है।

 

सुशांत केस में अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं। सोशल मीडिया पर ड्रग एंगल के सामने आते ही सुशांत के फैंस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें  ईडी ने पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के फोन और लैपटॉप जब्त किए थे।

Report By :- Muskan Singh एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, Mumbai

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309