Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सुशांत के साथ अपनी यूरोप यात्रा को बताकर आलोचना का शिकार हुईं थी रिया, अभिनेत्री के वकील ने अब दी सफाई

0 347

एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं। वह दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड थीं। रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते और उनकी निजी जिदंगी के बारे में ढेर सारे खुलासे किए थे। इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ अपनी यूरोप यात्रा के बारे में भी बताया था। यूरोप यात्रा के बारे में बताने के बाद रिया को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। जिसको लेकर अब उनके वकील सतीश मानशिंदे ने सफाई दी है।

Riya Chakraborty diary pages surfaced read What actress said about Sushant  Singh Rajput

- Advertisement -

सतीश मानशिंदे ने हाल ही में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने रिया चक्रवर्ती की यूरोप यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। दरअसल रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि पिछले साल यूरोप यात्रा के दौरान सुशांत सिंह राजपूत तीन दिनों तक पेरिस के होटल से बाहर नहीं निकले थे। रिया के इस बयान के बाद सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते नजर आए थे।

8 जून को सुशांत का घर छोड़ते ही रिया चक्रवती ने महेश भट्ट को भेजा था ये  मैसेज | Fashion News Era

सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो के सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। जिसको लेकर अभिनेत्री के वकील ने सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतीश मानशिंदे ने सफाई में कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने यह कभी नहीं कहा कि वह होटल से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकले थे। बल्कि उन्होंने यह कहा था कि सुशांत शुरुआत के तीन दिन और रात तक होटल से बाहर नहीं निकले थे। वह तीन दिन बाद निकले थे और वह वीडियो तब का ही है।’

सतीश मानशिंदे आगे कहा, ‘रिया ने जो कुछ भी कहा था वह पूरी तरह से सही था। सुशांत और रिया पांच से छह दिनों के लिए पेरिस में थे और उन्होंने पूरा एक

Bollywood: Rhea Chakraborty turns fitness instructor

दिन डिज्नीलैंड में बिताया था। तो इसमें क्या गलत है। इसमें उनके बयान को इतना क्यों तूल दिया जा रहा है। रिया ने यह भी बताया कि सुशांत बायपोलर थे, और कोई भी मेडिकल एक्सपर्ट बता देगा कि ऐसे लोगों को मूड स्विंग बहुत ज्यादा होता है।’

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच को 13 दिन हो चुके हैं। सीबीआई अब तक रिया चक्रवर्ती के माता-पिता सहित आठ लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी और सीबीआई ने रिया से भी पूछताछ की है।

indecent comment on bollywood actress Rhea Chakraborty in Bhojpuri song -  भोजपुरी गाने में रिया चक्रवर्ती पर अभद्र टिप्पणी, टाइटल देख भड़के यूजर्स, आ  रहे ऐसे रिएक्शन - Jansatta

वहीं, सीबीआई ने बुधवार को फिर रिया के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहा है।

Report By :- Aaliya Alisha, एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309