Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में राजद का धरना प्रदर्शन, संसद का विशेष सत्र बुलाकर कृषि बिल, काला कानून को वापस ले केंद्र सरकार- राजद

0 404

GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, NATION EXPRESS, DUMKA

 भारत सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के खिलाफ देशभर के अन्नदाता किसान सड़क पर उतर कर इस काला कानून का विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में और काला कानून के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं एवं किसान मोर्चा के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और अपनी आवाज बुलंद करते हुए उपायुक्त दुमका को राष्ट्रपति महोदय के नाम का  ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

1. कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020.
2. कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक विश्व 2020.
3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020. को वापस लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुला कर कृषि बिल को अविलंब रद्द करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन नया कृषि बिल पारित कर एमएसपी को समाप्त कर दिया है। इससे यह प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार किसानों को पंगु बना कर अपने खेतों पर मजदूर बनने को विवश कर रहे हैं।

◆ देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में राजद का धरना प्रदर्शन
◆ संसद का विशेष सत्र बुलाकर कृषि बिल, काला कानून को वापस ले केंद्र सरकार- राजद
◆ भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री गौतम दास अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल

उन्होंने कहा कि सभी किसान को एकजुट होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है नहीं तो यह कानून किसानों को अंबानी और अडानी का गुलाम बना देगी। पूँजीपतियों को अनाज भंडारण की सीमा खत्म कर देने से खाद्यान्न की कालाबाजारी बढ़ेगी जिससे अनाज का दर बेलगाम हो जाएगा।

किसान आंदोलन: पटना में RJD का धरना, पूरे बिहार में लेफ्ट का प्रदर्शन -  YouTube

इसके लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। सरकार की संवेदनशीलता समाप्त हो गई है। इस कानून को जबतक सरकार वापस नहीं लेती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव जितेश कुमार दास, युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, जिला सचिव सुशील कुमार राय, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान, छात्र नेता अदिति नंदन, रानीश्वर प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई, सचिव धनपत राय, जामा प्रखंड ;अध्यक्ष राम सुंदर पंडित, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष छत्तीस महतो आदि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री गौतम कुमार दास ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के डॉ कामदेव यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, कुमोद यादव, विपिन सोरेन सुनील मरांडी, अनिल पंडित, हराधन पंडित, मनोज राय संतोष मंडल धनंजय राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Report By :- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, NATION EXPRESS, DUMKA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309