रांची:- रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय (RKDF UNIVERSITY) परिसर में पेड़ों पर राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडेय ने कहा कि मानव जीवन सहित वन्य प्राणियों का भी का अस्तित्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है। पेड़ों की रक्षा कर हम पर्यावरण संरक्षित रख सकते हैं।
मौके पर परिसर स्थित विभिन्न प्रकार के पेड़ों को राखी बांध कर उसके दीर्घायु होने की कामना की गई। डॉ.पांडेय ने कहा कि पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो प्रकृति सुरक्षित रहेगी। जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा नहीं मंड़राएगा। इस अवसर पर आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं होटल मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष पंकज चटर्जी, कमल कांत दुबे, अलका उरांव सहित अन्य मौजूद थे।
Report By :- Shruti Sharma (Ranchi)