Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

RKDF यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आई छात्रा के साथ द काव्यं रेसिडेंसी होटल के रूम नंबर 104 में अश्लील हरकत, मनचलों ने  छात्रा के कपड़े उतरवाकर खींच ली गंदी तस्वीरें

0 171

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बंगाल की छात्रा से रांची में अश्लील हरकत: होटल के कमरे घुसे लड़के, लड़की के कपड़े उतारे, तस्वीरें भी लीं, चार महीने बाद एफआईआर

राजधानी राँची के कटहल मोड़ के समीप में स्थित एक होटल में बंगाल की नाबालिक छात्रा को डरा धमकाकर उसके साथ छेड़खानी की गई। इस दौरान अपराधियों ने उसके कपड़े उतवाकर उसकी अश्लील तस्वीर खींच ले ली। फिर छात्रा को ब्लैकमेलिंग करने का भी प्रयास किया गया।फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बताया जाता है कि इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब छात्रा परीक्षा देने के लिए राँची कटहल मोड़ पहुंची थी। इस संबंध में बंगाल निवासी छात्रा के पिता ने मालदा में मामला दर्ज कराया है। मालदा पुलिस ने वहां जीरो एफआईआर कर राँची भेज दिया।उसके बाद मामला नगड़ी थाना अंतर्गत दलादिली ओपी में शुक्रवार को दर्ज किया गया है।पीडिता के पिता ने मालदा निवासी सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता और सोमनाथ शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।पीड़िता का बयान आज राँची के कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।

- Advertisement -

bihar crime news of molestation and firing incident

पिता ने पुलिस को बताया कि घटना से पुत्री डरी-सहमी हुई थी। इसी कारण उसने घटना की जानकारी देरी से दी थी। इस वजह से प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की है। छात्रा के पिता की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री परीक्षा देने के लिए कटहल मोड़ काव्यन रेसीडेंसी में ठहरी थी। उनकी परीक्षा आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में थी। पुत्री के साथ उसके पिता भी आए थे। 16 सितंबर की रात दस बजे पिता खाना खाने के लिए होटल से बाहर गए। उस वक्त उनकी नाबालिग पुत्री होटल के कमरे में अकेले ही थी। खाना खाने के बाद जब वह लौटे तो उनकी पुत्री रोते हुए उनसे लिपट गई। मगर घटना के बारे में उनकी पुत्री ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद से वह चुपचाप व डरी सहमी रहने लगी।

कोटा के स्कूल में 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, गुस्साए लोगों ने किया  हंगामा, टीचर गिरफ्तार - Kota Rajasthan teacher held for molestation attempt  on 17 year old student arrested lcly ...

पिता ने पुलिस को बताया कि पांच अक्तूबर को उनकी पुत्री पर दबाव बनाने के बाद उसने घटना की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि जब वह परीक्षा देने के लिए होटल में ठहरी हुई थी। इसी होटल में आरोपी भी रूम नंबर 104 में ठहरे हुए थे। चारो आरोपी उनके कमरे में जबरन घुस आए। परिचय देते हुए उनकी पुत्री से दोस्ती की। इस दौरान उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पुत्री के सारे कपड़े उतरवा लिया और उसे ब्लैकमेलिंग का प्रयास करने लगे। इसी बीच वह होटल पहुंच गए तो सभी आरोपी वहां से अपने कमरे में चले गए।

Bihar News- Husband made nude video of his wife in Bhojpur and viral in social  media : पत्नी का न्यूड वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया में वायरल... वजह जानकर  चौंक जाएंगे आप

इधर बताया जाता है कि जब पीड़िता के साथ लिया गया आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।तब पीड़िता और उनके पिता ने मामला स्थानीय थाना दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आगे की कारवाई में जुटी है।

Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309