छपरा:- बिहार के छपरा जिले में पुल तक पहुंचने वाली सड़क मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन से पहले ही टूट गई। हालांकि उद्घाटन से पहले आनन-फानन में मरम्मत कार्य पूरा किया गया और नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर दिया।
उद्घाटन सुबह 11:30 बजे होना था। इससे पहले ही मंगलवार रात करीब 12:30 पुल तक पहुंचने वाली सड़क बाढ़ के पानी में बह गई। करीब 50 मीटर सड़क टूट गई थी, जिसे आनन-फानन में ठीक किया गया और उद्घाटन से आधे घंटे पहले मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में मजदूर और दो जेसीबी लगाकर सड़क को ठीक किया गया।
पुल बनने में छह साल लगा
11 अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री ने 509 करोड़ रुपये की लागत से महासेतु परियोजना का शिलान्यास राजापट्टी में किया था। पुल के चालू होने से गोपालगंज, सीवान और सारण से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किलोमीटर, दरभंगा की दूरी 65 किलोमीटर और जनकपुर की दूरी 70 किलोमीटर कम हो जाएगी।
तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल
चुनावी साल होने की वजह से नीतीश कुमार जहां लगातार नए-नए पुल का उद्घाटन कर विकास का श्रेय लेने में लगे हुए हैं वहीं विपक्षी पार्टी आरजेडी सरकार की नाकामियों का मुद्दा उठाने में लगी हुई है। अब सड़क टूटा तो तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला कर दिया। तेजस्वी ने ट्वीट किया, “नीतीश कुमार ने वर्षों से 509 करोड़ की लागत से बन रहे बंगरा घाट पुल का अभी आनन-फानन में उद्घाटन कर दिया लेकिन पुल की अप्रोच पथ टूटी हुई है। टूटे हुए पुलों, पथों और बांधों के उद्घाटन की इन्हें इतनी जल्दी क्यों है? उद्घाटन से पहले ही पथ टूटना इनके काले भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है?”
Report By :- Divya Sagar NATION EXPRESS PATNA