Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

RJD के विधानसभा घेराव के दौरान पटना में जमकर हंगामा, तेजस्वी-तेजप्रताप हिरासत में

0 328

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS,  BIHAR

 बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से मंगलवार को बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में जमकर हंगामा हुआ.

Bihar: Uproar during RJD's assembly siege in Patna, Bihar police niece lathis इस बीच जमकर पथराव भी किया गया और पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई. बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने मंगलवार को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्रित हो गए और विधानसभा की ओर बढ़ने लगे.

- Advertisement -

आरजेडी के नेता बिहार: पटना में RJD के विधानसभा घेराव के दौरान जमकर हंगामा, कार्यकर्ताओं के  पथराव के बाद हिरासत में लिए गए तेज प्रताप और तेजस्वी यादवतेजस्वी यादव और तेजप्रताप भी यहां पहुंचे, तब आरजेडी के नेता उत्साहित हो गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे हंगामा करते रहे. लोगों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गई. इसके बाद आरजेडी समर्थक उग्र हो गए. इसके बाद प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान डाक बंगला पर पुलिस और समर्थकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

पथराव में पुलिस, पत्रकारों को चोटें आई हैं

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभ में आरजेडी समर्थकों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं मानें और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में पुलिस, पत्रकारों को चोटें आई हैं. आरजेडी के नेताओं का कहना है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्जं में कई कार्यकर्ता घायल हो गए. आरजेडी के प्रदर्शन को लेकर डाक बंगला चौराहे, गांधी मैदान के आसपास की अधिकांश दुकानें बंद हो गई. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए.

Report By :- PALAK SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS,  BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309