Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची में हत्या के बाद बवाल : होटल पिकनिक में युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम, लोगों ने किया जम कर हंगामा

0 751

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची में चोरी के माल बंटवारे में मर्डर:पार्टनर ने पहले होटल बुलाया, बंटवारे में विवाद बढ़ा तो गमछे से गला दबा कर मार दिया

मौलाना आजाद कॉलोनी के पास लोगों ने शव को रख कर घंटो किया सड़क जाम

Jharkhand Crime News झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली में स्थिति होटल पिकनिक में एक युवक की हत्या हो गई है। मृतक का नाम नाशिर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाशिर अपने दोस्त के साथ पार्टी करने होटल पहुचा था। पता चला है कि उसकी हत्या गला घोंटकर किया गया है। मृतक नजीर मौलाना आजाद कालोनी, नामकूम का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दो युवक कांटाटोली स्थित होटल पिकनिक में कमरा लिया था। इसी दौरान नजीर भी उससे मिलने आया। तीनों युवक होटल में खाया-पीया।

- Advertisement -

खाने-पीने के बाद एक युवक निकल गया। जबकि शाम चार बजे दूसरा युवक भी भाग निकला। कमरा लेने वाले युवक ने जो आईडी दिया था, वो मुजफ्फरपुर और छपरा का है। कमरा छोड़ने के बाद होटल के कर्मी जब रुम साफ करने गया तो एक व्यक्ति को सोया पाया। उठाने की कोशिश की तो नहीं उठा। उसके शरीर से कम्बल हटाया तो गाला में गमछा बांधा हुआ था। कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक नजीर ऑटो चलाता था।

पटना में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, जमकर किया हंगामा

रजिस्टर में लिखा नाम मिटाने की कोशिश

होटल के स्टाफ जाहिर ने कहा कि सुबह 6:50 मिनट पर दो युवक बैग लेकर आये थे। दोनों को कमरा नम्बर 255 में ठहराया गया था। मृतक 3 बजे के आसपास में आया। कमरा बंद कर तीनों खाना खाया और शराब पीया। जाहिर ने बताया कि होटल का तीन सौ रुपये भी नहीं दिए। कर्मी के अनुसार दूसरा युवक जाते समय रजिस्टर मे दर्ज नाम मिटाने की कोशिश कर रहा था। कर्मी ने जग दाता तो तेजी से वहां से निकल कर भाग निकला।

ID में दिया था स्कूल का कार्ड
मामले में होटल प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है इसी कारण अभी तक अपराधी का सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार होटल में ठहरने वालों ने ID के रूप में स्कूल का परिचय पत्र दिया था, जो कि काफी पुराना है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक फर्जी आईडी पर होटल में रुका हुआ था। हत्या के बाद फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया- हो गई है पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी
लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि होटल से मिले फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। हालांकि पुलिस एहतियातन आरोपियों का नाम बताने से बच रही है।

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309