Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम झामुमो नेता हत्याकांड की जांच में रिम्स पहुचे,

0 344

मैक्लुस्कीगंज:- थाना क्षेत्र स्थित खलारी अंचल के हेसालौंग में हुए झामुमो नेता हत्याकांड मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम गुरुवार को रिम्स पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की। झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी मदन प्रसाद हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस एक-एक बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है।

बता दें कि बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने मैकलुस्कीगंज में जेएमएम नेता सह झारखंड आंदोलनकारी मदन प्रसाद साहू (55) को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे रिम्स ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम लगभग 6: 35 बजे की बताई जाती है।

- Advertisement -

सिर में दो और छाती में दो गोली मारी
घटना के समय साहू अपने घर के सामने बैठे थे, वहीं बरामदे में ही दूसरी ओर उनके पिता रामेश्वर साहू व चाचा भोला साहू एक साथ बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान लपरा के तरफ से आए एक बाइक में सवार दो लोग रुके और गोली मारी, फिर अपराधी चलते बने। दो गोली उनके सिर में और दो गोली छाती में लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली लगने के बाद वे वहीं पर गिर पड़े, आनन फानन में परिजनों व आसपास से आए लोग उन्हें उठा कर रांची स्थित सिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच छानबीन में जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया गया है।

झामुमो ने कहा…अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करें और दंड दें

Jharkhand, former chief minister, Jharkhand Mukti Morcha, JMM ...रांची जिला झामुमो अध्यक्ष मुश्ताक आलम और महासचिव हेमलाल मेहता ने झारखंड आंदोलनकारी और पार्टी नेता मदन साव की हत्या किये जाने की गहरी निंदा की है। साथ ही उन्होंने हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। नेताद्वय ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

 

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309