ग्रामीण एसपी दिखे पूरे एक्शन में खुद निकले छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और 5 लोगों को गिरफ्तार किया
रांची:- अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण एसपी (RURAL SP) नौशाद आलम (NAUSHAD ALAM) गुरुवार सुबह खुद छापेमारी के लिए निकले। इस दौरान पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर रही टीम अवैध शराब का कारोबार करने वाले 5 लोगों को भी गिरफ्तार (ARREST) किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और अवैध शराब का कारोबार करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
SSP सुरेन्द्र झा को सूचना मिली थी कि पिठौरिया इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी (SSP) ने ग्रामीण एसपी को निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की।
झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में भी करता था सप्लाई, ब्रांडेड कंपनी के नाम का करता था इस्तेमाल
पकड़े गए तस्करों के मुताबिक, वे बड़े पैमाने पर झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में भी नकली शराब का सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के इशारे पर झारखंड के अलावा बिहार, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में भी लगातार अवैध शराब की खेप भेजा जाता था। पुलिस जांच में इस बात की भी जानकारी मिली है कि अवैध शराब कारोबारी ब्रांडेड कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर ऊंचे दामों में नकली शराब की बिक्री करते हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
गोंदा, डोरंडा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नशीली शराब से कई लोगों की हो चुकी है मौत
वर्ष 2018 में गोंदा तथा वर्ष 2017 में डोरंडा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशीली शराब का सेवन करने की वजह से 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इसके बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर कई अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया था। उस दौरान पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि शराब कारोबारी प्रहलाद सिंधिया ने विभिन्न जगहों पर जहरीली शराब की बिक्री करता है जिसके सेवन के बाद सभी की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने प्रहलाद सिंधिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि कुछ माह समय बीतने के बाद फिर से रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गया है और लगातार झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी नकली शराब का सप्लाई कर रहा है।
झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में भी करता था सप्लाई, ब्रांडेड कंपनी के नाम का करता था इस्तेमाल
पकड़े गए तस्करों के मुताबिक, वे बड़े पैमाने पर झारखंड के अलावा अन्य पांच राज्यों में भी नकली शराब का सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के इशारे पर झारखंड के अलावा बिहार, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में भी लगातार अवैध शराब की खेप भेजा जाता था। पुलिस जांच में इस बात की भी जानकारी मिली है कि अवैध शराब कारोबारी ब्रांडेड कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर ऊंचे दामों में नकली शराब की बिक्री करते हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
गोंदा, डोरंडा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नशीली शराब से कई लोगों की हो चुकी है मौत
वर्ष 2018 में गोंदा तथा वर्ष 2017 में डोरंडा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशीली शराब का सेवन करने की वजह से 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इसके बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर कई अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया था। उस दौरान पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि शराब कारोबारी प्रहलाद सिंधिया ने विभिन्न जगहों पर जहरीली शराब की बिक्री करता है जिसके सेवन के बाद सभी की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने प्रहलाद सिंधिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि कुछ माह समय बीतने के बाद फिर से रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गया है और लगातार झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी नकली शराब का सप्लाई कर रहा है।
- गुरुवार सुबह पिठौरिया थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई
- एसएसपी को मिली थी अवैध शराब के भंडारण की सूचना
Report By :- Shadab Khan (Ranchi)